1. Home
  2. ख़बरें

Bank Holidays: आने वाले 15 दिन में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, पढ़ें छुट्टी की पूरी लिस्ट

जैसे कि आप जानते हैं अक्टूबर का आधा महीना जा चुका है और आधा शेष है. इस आधे महीने में भी 10 दिन तक छुट्टियां रहने वाली हैं. यहां पढ़ें छुट्टी की पूरी लिस्ट...

लोकेश निरवाल
Banks will be closed for 10 days in the coming 15 days
Banks will be closed for 10 days in the coming 15 days

त्योहारों का सीजन जब भी आता है, वह अपने साथ कई बेहतरीन ऑफर और साथ ही छुट्टियां लेकर आते है. जैसे कि आप जानते हैं, अक्टूबर महीने में कई त्योहार हैं और साथ ही इस महीने में जमकर छुट्टियां भी हैं.

आपको बता दें कि अक्टूबर का आधा महीना जा चुका है और आधा बाकी है. इस आधे यानी 15 दिनों में भी छुट्टियों की भरमार है. अब ऐसे में अगर आपके बैंक से जुड़े काम बाकी हैं, तो जल्द ही निपटा लें. क्योंकि इन 15 दिनों में से 10 दिन तक बैंक बंद रहेंगे. घर से जरूरी काम करने के लिए निकलने से पहले एक बार छुट्टी की यह लिस्ट जरूर देख कर निकलें.

देशभर में 15 अक्टूबर के बाद रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए हॉलिडे कैलेंडर (holiday calendar) जारी कर दिया है. जिसमें दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की छुट्टियां भी जुड़ी हैं.

आने वाले 15 दिन तक छुट्टियां की लिस्ट (List of discounts for the next 15 days)

छुट्टी की तिथि (holiday date)

त्योहारों के नाम (Names of festivals)

स्थान (place)

16 अक्टूबर

रविवार

देशभर में

18 अक्टूबर

कटि बिहू

असम

22 अक्टूबर

चौथा शनिवार

देशभर में

23 अक्टूबर

रविवार

देशभर में

24 अक्टूबर

काली पूजा, दीपावली, लक्ष्मी पूजन, नरक चतुर्दशी

गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल छोड़ देशभर में

25 अक्टूबर

लक्ष्मी पूजा, दीपावली, गोवर्धन पूजा

गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर

26 अक्टूबर

गोवर्धन पूजा, विक्रम संवत नववर्ष

अहमदाबाद,बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर

27 अक्टूबर

भाई दूज

गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ

30 अक्टूबर

रविवार

देशभर में

31 अक्टूबर

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती

रांची,पटना और अहमदाबाद

ये भी पढ़ें:  दिवाली में इन राज्यों में पटाखे जलाने पर है पाबंदी, लगाया जाएगा भारी जुर्माना

ऑनलाइन जारी रहेगी ये सर्विस (This service will continue online)

देश के राज्यों में त्योहारों के सीजन में बैंकों की कई ब्रांच बंद रहेंगी. इस दौरान भले ही बैंक बंद रहें, लेकिन बैंकों के द्वारा कई तरह की बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन (banking services online) जारी रहेंगी. ऑनलाइन सुविधा के जरिए आप किसी भी तरह की लेन-देन को सरलता से कर पाएंगे. इसे आपको बैंक बंद रहने की कोई परेशानी नहीं होगी.

English Summary: Banks will be closed for 10 days in the coming 15 days, read the full list of holidays Published on: 16 October 2022, 04:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News