1. Home
  2. ख़बरें

CNG Cars Offer: दिवाली पर ये 5 CNG कारें मिल रही है बेहद किफायती कीमत पर, जल्द करें बुकिंग

CNG कारों में मारुति सुजुकी के वाहनों पर लोग सबसे अधिक भरोसा करते हैं. इसी के चलते सड़कों पर मारुति की कारें सबसे अधिक देखने को मिलती हैं. आप भी इस दिवाली मारुति की इस CNG मॉडल की कारों को खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत बेहद कम है..

लोकेश निरवाल
Buy these 5 CNG cars on Diwali
Buy these 5 CNG cars on Diwali

यह दिवाली लोगों के लिए बेहद खास होने वाली है. दरअसल, कई बड़ी कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए अच्छे- अच्छे ऑफर ला रही हैं. इन ऑफर्स के बीच कार कंपनियां भी अपने वाहनों को दिवाली ऑफर के साथ बेच रहे हैं.

अगर आप भी इस समय कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. बता दें कि भारतीय बाजार में कई ऐसी कंपनी हैं, जो लोगों के लिए सस्ती CNG कारों का निर्माण करती हैं. यह कारें माइलेज में दमदार और लंबे समय तक चलती हैं. CNG कारों में मारुति सुजुकी और Hyundai की कारें लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.

मारुति सुजुकी की 5 बेहतरीन CNG कारें (5 best CNG cars from Maruti Suzuki)

मारुति सुजुकी सेलेरियो: बाजार में मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती CNG कार सेलेरियों है. यह कार ग्राहकों को नया K10C डुअलजेट 1.0 लीटर थ्री- सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ दी जा रही है. देखा जाए तो यह कार एक किलोग्राम CNG में 35.60 किमी का अच्छा माइलेज देती है. बाजार में इसकी कीमत 5.25 लाख से 7 लाख के बीच है.

मारुति सुजुकी वैगनआर: भारत में वैगनआर को सबसे अधिक खरीदा जाता है. यह कार एक किलोग्राम की CNG में 34.5 किमी तक चलती है और साथ ही यह कार आपको हैचबैक 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दी जाती है. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत 6.34 लाख रुपए तक है.

मारुति सुजुकी डिजायर: मारुति की यह कार कम कीमत में बेहद शानदार लुक में ग्राहकों को मिलती है. यह कार 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान 31.12 किमी/किलोग्राम तक का अच्छा माइलेज देती है. इसके अलावा उसमें आपको 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है, जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टॉर्क जनरेट उत्पन्न करता है. मार्किट में मारुति सुजुकी डिजायर CNG वैरिएंट की कीमत लगभग 8.22 लाख रुपए तक है.

हुंडई सैंट्रो CNG:  मारुति की यह कार पेट्रोल और CNG वैरिएंट में आपको मिल सकती है. यह कार 1 किलोग्राम CNG में 30.48 किलोमीटर तक चल सकती है. हुंडई सैंट्रो CNG की कीमत लोगों के लिए बजट के अनुसार है. यह एक्स शोरूम आपको 6.99 लाख रुपए में पड़ेगी. 

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो: मारुति के CNG मॉडल में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सबसे जबरदस्त है. ये कार एक किलोग्राम गैस में लगभग 31.2KM तक दौड़ सकती है. बाजार में इसकी कीमत 5.38 लाख रुपए तक है.

English Summary: Buy these 5 CNG cars on Diwali, you will be surprised to know the price Published on: 16 October 2022, 05:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News