1. Home
  2. ख़बरें

RBI के ऐलान से पहले ही इन 3 बैंकों ने ब्याज दरों में किया इजाफा, अब महंगे होंगे लोन

देश के कई बैंकों ने RBI के ऐलान से पहले ही अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है, आइए इन बैकों की जानकारी देते हैं...

निशा थापा
bank increases interest rate
bank increases interest rate

देश की जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है और अब बैंकों ने भी अपने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करके जनता के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. बता दें कि देश के कुछ बैंकों ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ऐलान से पहले ही अपनी ब्याज की दरों में वृद्धि कर दी है, जिसके बाद अब इन बैंकों के ग्राहकों के लिए लोन ब्याज महंगा हो जाएगा.

इन तीन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज की दरें 

बता दें कि देश के एचडीएफसी बैंक HDFC Bank,  केनरा बैंक Canara Bank, करूर वैश्य बैंक Karur Vysya Bank ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. जिसकी वजह से EMI में भी बढ़ोत्तरी होगी.

- एचडीएफसी बैंक HDFC Bank ने अपने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.35 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है, जो अब 7.50 फीसदी हो गया है.

- बता दें कि माह की शुरूआत में भी एचडीएफसी बैंक ने एमसीएलआर में इजाफा किया था. तो वहीं केनरा बैंक ने एक साल के एमसीएलआर (MCLR) में 0.05 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद अब नई मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) बढ़कर 7.40 % हो गई है.

 

-निजी सेक्टर के बैंक करूर वैश्य बैंक Karur Vysya Bank ने भी अपनी बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट्स (BPLR)  में 0.40 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद नई बीपीएलआर (BPLR) बढ़कर 13.75 हो गया है.   

मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) क्या है

मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) एक प्रणाली है जो कि भारत में बैंको के बैंक आरबीआई (RBI) के द्वारा निर्धारित की जाती है, और इसी प्रणाली के आधार पर ही बैंक ब्याज दर पर लोन देते है. यह दरें हर बैंक के लिए अगल-अगल निर्धारित की जाती है.

 

यह भी पढ़े : कम ब्याज दर पर लोन लेने के लिए ' Jan Samarth Portal' पर करें आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

यदि एमसीएलआर (MCLR) में बढ़ोतरी होती है तो इसका असर बैंको द्वारा दिए जा रहे लोन पर पड़ता है, जिससे सभी तरह के लोन महंगे हो जाते है, और इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ता है.

English Summary: bank-increases-interest-rate-mclr-canara-bank-hdfc-karur-vysya-bank Published on: 07 June 2022, 05:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News