ईद-उल-अजहा (बकरीद) इस बार 10 जुलाई को मनाई जाएगी. जिसके लिए बाजारों को बकरों को बेचने के लिए सजाया जा रहा है. ऐसे में इस बार आगरा के कुआं खेड़ा की पशु हाट (Pashu Haat 2022) में सबसे महंगा बकरा तोतापरी नस्ल (Totapuri Breed) के सुल्तान, मुल्तान थे. जिनकी कीमत 3.20 लाख से 3.40 लाख थी.
लेकिन इतनी ज्यादा कीमत होने की वजह से ये बकरे बिक नहीं पाए. लेकिन इसी नस्ल का तीसरा बकरा कप्तान 1.05 लाख में बेचा गया. आपको बता दें कि ये तीनों बकरे रुड़की के जफर गोट फॉर्म के मालिक जफर ठेकेदार के थे. जिसमें से केवल एक ही बकरा बिका. इसके अलावा फतेहाबाद के रहने वाले छोटेलाल के 2 बकरे शाहिद और सलमान 35 और 40 हजार में बेचे गये.
आपको बता दें कि इस बार पशु हाट में 5 हजार से भी ज्यादा बकरों की बिक्री हुई. जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड बरबरा और तोतापरी नस्ल के बकरों की रही.
हिंदुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरैशी ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले बार के हिसाब से इस बार बकरे काफी महंगे हैं. अच्छे बकरों की कीमत ही 25 हजार शुरू हो रही है. हींग की मंडी (Hing ki Mandi) में भी 25 हजार से लगभग एक लाख रुपये तक के बकरे व्यापारियों द्वारा बेचे गए हैं.
किन नस्लों के बकरों की मांग ज्यादा (Which breeds of goats are in high demand)
आपको बता दें कि इस बार ज्यादा मांग बरबरा व महावन (मथुरा) के सफेद बकरों (White Goat Breed) की है.
ये भी पढ़ें: बकरियों को रोग से बचाने के लिए करवाएं टीकाकरण, नहीं होगा नुकसान
इसके अलावा तोतापरी बकरे की लंबाई और वजन की वजह से वो डिमांड में हैं और जमुनापारी बकरे लोकल यमुना के पास पाए जाते हैं तो इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है.
Share your comments