डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम जहां एक तरफ अपने कुकर्मों की सजा काट रहा है, वहीं इन दिनों वह पैरोल पर बाहर आकर लोगों को सलाह दे रहा है. यूं तो राम रहीम कई बार पैरोल में आकर अपने नए-नए गानों के लिए सुर्खियों में बना रहता है. लेकिन इस बार इनके द्वारा जैविक खेता की सलाह दी जा रही है.
रंग बिरंगी गोभी खाने की सलाह
राम रहीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो शेयर की है, जिसमें उसे ताजी रंग-बिरंगी गोभी लेकर आते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में वह कह रहा है कि इसे खाने से खुशी मिलेगी.
तो वहीं दूसरी वीडियो में जैविक खेती के लिए सलाह दी जा रही है, कि कैसे नारियल के बुरादे से एक ग्लास की सहायता से बंद गोभी को उगाया जा सकता है. जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बाबा द्वारा सब्सिडी का जिक्र भी किया गया है.
हाल ही में बाबा राम रहीम ने अपना एक नया गाना अपलोड किया था. जिसे अब तक 1 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है. पेशे से बाबा जो कि बीते कुछ सालों से बालात्कार के आरोप में हरियाणा की सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है, अक्सर पैरोल में बाहर आता रहता है. बाहर आने के बाद अपने गानों की शूटिंग करते हैं. इस बार भी वह 21 जनवरी से 40 दिन की पैरोल पर बाहर है.
पहले चलाया खेत में ट्रैक्टर
म्यूजिकल डायरेक्टर से अब बाबा का किसान बनने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल बाबा का कहना है कि वह एग्रीकल्चर साइंटिस्ट है, बीते 2 महीने पहले जब वह पैरोल पर बाहर आएं थे तो तब भी उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें उसे खुद ट्रैक्टर चलाते हुए खेत की जुताई करते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः रंगीन फूलगोभी की खेती में मुनाफा ही मुनाफा, किसानों की बदल जायेगी किस्मत!
जिसके बाद अब लोगों का कहना है कि शायद बाबा अपनी उगाई हुई रंग-बिरंगी गोभी खाने के लिए बाहर पैरोल पर आएं हैं. तो वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि रंगीले मिजाज के बाबा की गोभियां भी रंगीली ही होंगी.
Share your comments