1. Home
  2. ख़बरें

Auto, Cab, Taxi Driver का हल्ला बोल, CNG की बढ़ती कीमतों के खिलाफ इन दिनों करगें धरना प्रदर्शन

पहले लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने सबको परेशान किया, फिर सीएनजी के दाम भी बढ़ गए. ऐसे में सीएनजी के बढ़ते दामों के खिलाफ ऑटो चालक और कैब ड्राइवर्स धरना प्रदर्शन करने वाले हैं.

अनामिका प्रीतम

देश भर में लगातार महंगाई बढ़ रही है. बीते कई दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी जारी है. इसके साथ ही सीएनजी के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. ऐसे में सीएनजी की बढ़ती कीमते ऑटो, कैब और टैक्सी ड्राइवरों को परेशान करने लगी है.

इसी के मद्देनजर ऑटो, कैब और टैक्सी ड्राइवर के यूनियन हड़ताल कर सरकार पर हल्ला बोलने वाले हैं.

ऑटो, कैब और टैक्सी ड्राइवर्स का हल्ला बोल(Auto, Cab and Taxi Drivers' Halla Bol)

दरअसल,दिल्ली में शुक्रवार यानी कल सीएनजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ ऑटो, कैब और टैक्सी ड्राइवर्स की एसोसिशन केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाली है. इसके साथ ही 11 अप्रैल को भी ऑटो, कैब और टैक्सी ड्राइवर्स की एसोसिशन दिल्ली सचिवालय पर भी धरना-प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें:CNG Price 2022: सीएनजी की कीमतों में हुआ बदलाव, यहां चेक करें अपने राज्य के रेट

कांग्रेस ऑटो टैक्सी यूनियन भी शामिल(Congress Auto Taxi Union also involved)

इसको लेकर कांग्रेस ऑटो टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने बताया कि सरकार के इस फैसले के विरोध में 11 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय पर ऑटो चालक प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे. वहीँ इसको लेकर सर्वोदय ड्राइवर वेल्फेयर एसोसिएसन के सदस्य रवि राठौर ने दावा किया कि उनके साथ 4 लाख सदस्य जुड़े हुए हैं.

इसके साथ ही ऑटो टैक्सी यूनियन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर सरकार इस हड़ताल के बाद भी ईंधन पर सब्सिडी नहीं देती है या फिर किराया नहीं बढ़ाती है तो उनका यूनियन 18 अप्रैल से अनिश्चितकालीन तक हड़ताल पर चला जायेगा.

दिल्ली में आज भी बढ़े सीएनजी के दाम(CNG prices increased in Delhi even today)

आज दिल्ली वालों का दिन ‘कभी खुशी-कभी गम’ वाला रहा. क्योंकि जहां एक ओर आज दिल्ली वासियों को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) के बढ़ते दामों से राहत मिलती हुई दिखी, तो वहीं आज दूसरे दिन लगातार सीएनजी की कीमतों (CNG Price) में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सीएनजी की कीमतों में ढाई रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही अब सीएनजी की कीमत बढ़कर 69.11 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है.

English Summary: Auto, Cab, Taxi Driver's Halla Bol, Will Protest Against Rising CNG Prices These Days Published on: 07 April 2022, 06:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News