कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में ज्यादातर लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी है. जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब हो गई है. लोगों की इसी समस्या को देखते हुए राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के अंशधारकों को अटल बीमित कल्याण योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा. इन अंशधारकों को उनकी सैलरी की 50 फीसद तक राशि दी जाएगी.
श्रम मंत्रालय (Labor Ministry) ने कहा
इस पर श्रम मंत्रालय (Labor Ministry) ने जानकारी देते हुए कहा है कि हाल ही में अटल बीमित योजना (Atal Insured Scheme) का दायरा एक साल और आगे बढ़ा दिया गया है. जोकि अब 30 जून, 2021 है. ESIC ने कोरोना काल में बेरोजगारी से प्रभावित कामगारों को योजना के तहत आवेदन करने का निर्देश जारी किए हैं.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
अंशधारक को अपना आवेदन करने के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी, बैंक खाते का पूरा विवरण और एक शपथ-पत्र संबंधित ESIC ब्रांच में पोस्ट द्वारा या फिर खुद से उपस्थित होकर देना होगा.
कितना फीसद तक मिलेगा भुगतान
कोरोना संकट में नौकरियां गंवाने वाले कर्मचारियों को सैलरी का 50 फीसद तक मिलेगा
ये ख़बर भी पढ़े: अब कृषि विभाग ऑनलाइन आवेदन करने पर ही देगा खाद एवं बीज विक्रेता को लाइसेंस
Share your comments