1. Home
  2. ख़बरें

April Fool's Day 2022: अप्रैल फूल पर मजेदार तथ्य, मजाक और हंसी ठिठोली से करें दिन की शुरुआत, जानें इसका इतिहास

अप्रैल फूल डे सुनते ही सबके चेहरों पर मुस्कान आ जाती है. कहते हैं इस दिन आप किसी से कोई भी मजाक कर सकते हैं, लेकिन यह याद रहे कि मजाक ऐसा होना चाहिए, जिससे किसी को किसी भी तरह का नुकसान ना पहुंचे. तो आइये जानते हैं April Fool 2022 की खास बातें.

रुक्मणी चौरसिया

क्या आप भी मजाक के मूड में हैं? यदि हां, तो आपको बता दें कि 1 अप्रैल अब ज्यादा दूर नहीं है. अप्रैल फूल डे हर साल फर्स्ट अप्रैल (First April) को मनाया जाता है. यह दिन चुटकुलों और हंसी से भरा होता है और इस (1st April 2022) दिन सभी लोगों के चेहरों पर मजाकिया खुशियां देखने को मिलती है. साल में यह एक दिन होता है, जब लोग अपने प्रियजनों के साथ कुछ भी कर व बोल सकते हैं, जिससे किसी को कुछ बुरा नहीं लगता है.

क्या है अप्रैल फूल डे का इतिहास (What is the history of April Fool's Day)

हिस्ट्री डॉट कॉम के अनुसार, कुछ इतिहासकार का मानना है कि अप्रैल फूल्स डे की तारीख 1582 को चुनी गयी थी. जब फ्रांस ने जूलियन कैलेंडर से ग्रेगोरियन कैलेंडर में स्विच किया था. अप्रैल फूल डे की परंपराएं मज़ाक या क्रैकिंग खेल रही है.

साथ ही इस दिन को एक और परंपरा भी है कि एक दूसरे पर व्यावहारिक चुटकुले और चिल्लाते हुए ''अप्रैल फूल! बोलना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल फूल डे पर यूक्रेन के ओडेसा को छोड़कर किसी भी देश में सार्वजनिक अवकाश के रूप में नहीं मनाया जाता है.

अप्रैल फूल से जुड़ी अन्य कहानियां (Other stories related to April Fool's)

कुछ इतिहासकारों द्वारा यह बताया जाता है कि जब जूलियन से ग्रेगोरियन में कैलेंडर का परिवर्तन शुरू किया गया था, तब से ही 1 अप्रैल को मजाकिया दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.

लेकिन कई लोगों ने इस परिवर्तन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और जूलियन कैलेंडर का पालन करना जारी रखा. बता दें कि फ्रांस नया कैलेंडर स्वीकार करने और लागू करने वाला पहला देश था.

इसके अलावा कुछ अन्य इतिहासकारों के अनुसार, पोप ग्रेगरी XIII द्वारा ग्रेगोरियन कैलेंडर पेश करने के बाद दिन मनाया जाने लगा. और उस दिन यह फैसला सुनाया कि नया कैलेंडर 1952 में 1 जनवरी से शुरू होगा. इससे पहले, नया साल मार्च के अंत में मनाया जाता था.

हिस्ट्री डॉट कॉम के अनुसार, 1 अप्रैल को नए साल का जश्न मनाने वालों का मजाक उड़ाया गया था और उनकी पीठ पर कागज की मछली चिपका दी जाती थी. जो यह दर्शाता था कि वे मूर्ख हैं.

अप्रैल फूल दिवस 2022 पर पालन करें ये नियम (Follow these rules on April Fool's Day 2022)

  1. ध्यान रहें कि इस दिन (April Fool's Day 2022) किसी को नुकसान या चोट नहीं पहुंचानी चाहिए - अप्रैल फूल डे हास्य, मज़ाक और ढेर सारी मस्ती के बारे में है. मज़ाक को मज़ेदार ही रहने दें. मगर इस दिन का मतलब यह नहीं है कि किसी भी बात को धोखे से या गलत जानकारी के रूप में फैलाना है.

  1. मज़ाक उस दिन की शुरुआत में सबसे अच्छा होता है जब लोग अभी भी सोच रहे होते हैं कि 'आज डेट क्या है?' जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, लोग होश में आते हैं और शरारतें काम नहीं होती हैं.

English Summary: April Fool's Day 2022, Know April Fool's fun facts, jokes and laughter Published on: 25 March 2022, 04:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News