1. Home
  2. ख़बरें

पशु चिकित्सक महासंघ की वेबसाइट का शुभारंभ

पशु पालन , डेयरी और मतस्य पालन विभाग के सविच तरुण श्रीधर ने नई दिल्ली में पशु चिकित्सतकों के लिए http://pashuchikitsakmahasangh.in/ नाम से पशु चिकित्सा महासंघ की वेबसाइट का शुभारंभ किया. यह वेबसाइट खासतौर से पशुचिकित्सको के लिए बनाई गई है. तरुण श्रीधर ने इस अवसर पर पशुचिकित्सकों से इस वेबसाइट को जानकारी साझा करने और डाटाबेस तैयार करने के एक प्रभावी मंच के तौर पर विकसित करने का अनुरोध किया. श्रीधरन ने पशु चिकित्स्क महासंघ द्वारा किसानों की आमदनी दोगुना करने में पशुचिकित्सकों की भूमिका विषय पर आयोजित एक संगोष्ठि को संबोधित करने के अवसर पर यह बात कही.

 

पशु पालन , डेयरी और मतस्य पालन विभाग के सविच  तरुण श्रीधर ने नई  दिल्ली में पशु चिकित्सतकों के लिए  http://pashuchikitsakmahasangh.in/  नाम से पशु चिकित्सा  महासंघ की वेबसाइट का शुभारंभ किया. यह वेबसाइट खासतौर से पशुचिकित्सको के लिए बनाई गई है. तरुण श्रीधर ने इस अवसर पर पशुचिकित्सकों से इस वेबसाइट को जानकारी साझा करने और डाटाबेस तैयार करने के एक प्रभावी मंच के तौर पर विकसित करने का अनुरोध किया.  श्रीधरन ने पशु चिकित्स्क महासंघ द्वारा किसानों की आमदनी दोगुना करने में पशुचिकित्सकों की भूमिका विषय पर आयोजित एक संगोष्ठि को संबोधित करने के अवसर पर यह बात कही.

पशुपालन सचिव ने पशुओं में रक्तस्राव का खतरा पैदा करने वाले सेप्टिक संक्रमण तथा मुंह और खुर की बीमारी से बचाव के लिए संयुक्त रूप से एक टीका विकसित करने के लिए सभी पक्षों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक समिति के गठन पर सहमति जताई. उन्होंने भारतीय पशुचिकित्सक परिषद् से संबंधित मुद्दों पर ध्यान देने तथा इससे निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्वातसन दिया. पशुपालन विभाग के आयुक्त डॉक्टर सुरेश एस हुन्नअप्पा गेाल ने विभाग की परियोजनाओं तथा पशु चिकित्स्कों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कृषक समुदाय के उत्थानो  के लिए ज्यातदार  समर्पण के साथ काम करने की अपील की है. उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान तथा भ्रूण प्रत्यारोपण के क्षेत्र में पशु चिकित्सकों द्वारा तकनीकी ज्ञान को और उन्नत बनाने पर भी जोर दिया.

 

 

English Summary: Animal husbandry news Published on: 13 April 2018, 12:45 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News