आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने किसानों को एक तोहफा दिया है, जिससे राज्य के किसानों को एक बड़ी राहत मिल सकेगी. दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने किसानों के खातों में लगभग 1,114.87 करोड़ रुपए की राशि जमा कराई है. यह राशि रैतु भरोसा-पीएम किसान योजना के तहत भेजी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वादा किया है कि उन्हें हर साल खरीफ और रबी मौसम में रैतु भरोसा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाली दूसरे चरण की राशि दी जाएगी.
क्या है रैतु भरोसा-पीएम किसान योजना
इस योजना को 15 अक्टूबर, 2019 से लागू किया गया था. इसके अंतर्गत हर साल किसानों को 13,500 रुपए दिये जा रहे हैं. यह राशि 5 साल में हर किसान को 67,500 रुपए दिए जाएंगे. बता दें कि रबी सीजन में जमीन मालिकों के साथ, एससी, एसटी, बीसी, अल्पसंख्यक, ठेका किसान, धर्मस्व और वन में खेती करने वाले किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
बता दें कि इस बार रैतु भरोसा पाने वाले किसानों की संख्या बढ़कर 50,47,383 हो गई है. पहले अक्टूबर 2019 में रैतु भरोसा योजना के लाभार्थियों की संख्या केवल 46,69,375 थी, जो कि और खरीफ के दौरान मई 2020 में 49,45,470 तक हो गई है. रबी सीजन में किसानों की संख्या 50,47,383 तक पहुंच गई है. इसका मतलब यह है कि खरीफ की तुलना में अतिरिक्त 1,01,913 नए किसानों को इस योजना के तहत सहायता प्राप्त होगी. अब तक कुल 50,47,383 किसानों के खातों में लगभग 1,114.87 करोड़ जमा कराए जा चुके हैं.
Share your comments