देश की लोकप्रिय कंपनी आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड (Anand Milk Union Limited) जिसे अमूल (AMUL) के नाम से भी जाना जाता है, ने अकाउंट असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार अमूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती का पूरा विवरण (Full Details of Recruitment)
पद का नाम (Name of Posts)
-
अकाउंट असिस्टेंट (Account Assistant)
अमूल भर्ती 2022: शैक्षिणक योग्यता (Educational Eligibility)
-
उपरोक्त पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालयों या संस्थानों से किसी भी विषय में प्रथम श्रेणी में स्नातक होना चाहिए और प्रबंधन में दो साल का स्नातकोत्तर या वाणिज्य में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है. इसके अलावा
-
उम्मीदवारों को वित्तीय लेखांकन (financial Accounting), वाणिज्यिक मानदंडों (commercial norms) और कराधान का कार्यसाधक ज्ञान (working knowledge of taxation) और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान (good knowledge of computer) होना चाहिए. उम्मीदवार को जीएसटी (GST) की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए और इसके अलावा उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से जीएसटी रिटर्न दाखिल (GST return filing ) करने में सक्षम होना चाहिए.
कार्य अनुभव (Work Experience)
उपरोक्त पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 1 से 2 साल का कार्य अनुभव होना भी जरूरी है.
अमूल भर्ती 2022: आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष तक तय की गयी है, इसके लिए चयनित हुए उम्मीदवारों की नियुक्ति विजयवाड़ा में की जाएगी.
अमूल भर्ती 2022: सालाना सैलरी (Annual Salary)
अकाउंट्स असिस्टेंट के पद पर चयनित हुए उम्मीदवार की सालाना सैलरी 4,50,000 रुपये से 4,75,000 रुपये तय की गयी है.
अमूल भर्ती 2022: आवेदन कैसे करें? (How to apply )
-
सबसे पहले AMUL कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-
फिर करियर टैब पर जाएं (वैकल्पिक रूप से, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें)
-
इसके बाद वर्तमान उद्घाटन अनुभाग पर क्लिक करें.
-
फिर अकाउंट असिस्टेंट पद को चुनें,विवरण पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करें.
एक बार सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद, आपका द्वारा किया गया आवेदन कंपनी द्वारा देखा जाएगा और यदि आपका आवेदन सेलेक्ट हो जाता है, तो आपको कंपनी एक साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाएगी. इसका अंतिम चयन आपके साक्षात्कार पर ही आधारित होगा.
महत्वपूर्ण जानकारी (Important Information)
आपको बता दें कि GCMMF या AMUL में, धर्म, जाति, रंग, लिंग और विकलांगता की परवाह किए बिना सभी आवेदकों को समान रोजगार का अवसर प्रदान किया जाता है. वहीं इसके लिए उम्मीदवार की भर्ती पारदर्शी तरीके से ही की जाएगी.
Share your comments