अमेजन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है. आज के समय में ज्यादातर लोग अमेजन की किसी ना किसी सेवाओं से जुड़े हुए हैं. अगर आप भी अमेजन की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है.
दरअसल अमेजन इंडिया ने एक बहुत अहम फैसला लिया है. जिसके तहत अब कंपनी भारत में ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म को बहुत ही जल्द बंद करने जा रही है. कंपनी के इस फैसले से लोगों पर क्या असर पड़ेगा और इस प्लेटफॉर्म में लगे आपके पैसे का क्या होगा.
बंद होगा ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म
अमेजन कंपनी ने ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म को कोरोना महामारी के बाद से देश में शुरू किया था. इस प्लेटफॉर्म के जरिए स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की सुविधा घर बैठे प्राप्त करते हैं. इसके अलावा वह इसकी मदद से कई परीक्षा व एंट्रेंस एग्जाम की भी तैयारी करते हैं. लेकिन कंपनी का कहना है कि वह अपनी इस सेवा को भारत में अगले साल अगस्त में पूरी तरह से बंद कर देंगी. कंपनी ने यह भी बताया है कि जिन भी छात्रों ने इस प्लेटफॉर्म में पढ़ाने के लिए रजिस्टर्ड फीस जमा की हैं, उन सभी को उनका पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा.
जानें क्यों बंद करना पड़ रहा यह प्लेटफॉर्म ?
अमेजन कंपनी का कहना है कि वह अपने इस ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म को इसलिए बंद कर रही है क्योंकि भारत में इस बिजनेस से उन्हें कुछ खास मुनाफा नहीं प्राप्त हुआ है. शुरुआत से लेकर अब तक इस प्लेटफार्म से घाटा ही हुआ है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में पहले से ही कई तरह के ऑनलाइन पढ़ाई के प्लेटफॉर्म मौजूद है, जिसमें लाखों की संख्या में छात्र जुड़कर अपनी पढ़ाई को कर रहे हैं.
इस सिलसिले में कंपनी ने कहा कि इस फील्ड में कई प्लेटफॉर्म होने की वजह से अमेजन ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म में वर्तमान समय में केवल 150 छात्र शामिल हैं और जिसमें से 50 कर्मचारी भी हैं.
नहीं जाएंगी कर्मचारी की नौकरी
जब से कंपनी ने अपने ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म को बंद करने का फैसला लिया है, तब से इसमें शामिल 50 कर्मचारी को अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा है.
लेकिन कंपनी ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि इन सभी 50 कर्मचारियों को कंपनी अपने अन्य दुसरे बिजनेस में नौकरी देंगी. इसलिए इन्हें घबराने की जरूरत नहीं है कि इस प्लेटफॉर्म के बंद होने के बाद उनका क्या होगा, कंपनी उनके साथ है.
Share your comments