पंतनगर विश्वविद्यालय में चल रहे चार-दिवसीय किसान मेले के तीसरे दिन आज पशुचिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें पशुपालकों ने अपने पशुओं का 9 वर्गों में प्रदर्शन किया। इस पशु प्रदर्शनी में श्री अमरजीत सिंह पुत्र श्री उजागर सिंह, ग्राम भूरारानी, की साहीवाल गाय एवं डा. सलीम पुत्र श्री भूरे, ग्राम किच्छा की हालस्टीन गाय को सर्वोत्तम पशु चुना गया, जिन्हें कुलपति, प्रो. ए.के. मिश्रा, ने रिबन बांधकर सुशोभित किया। इस पशु प्रदर्शनी में कुल 48 पशुपालक सम्मिलित हुए।
इस प्रदर्षनी में साहीवाल गाय वर्ग में श्री अमरजीत सिंह की गाय, दुधारू जर्सी गाय वर्ग में श्री मुस्लिम अली की गाय, हालस्टीन गाभिन गाय वर्ग में डा. सलीम की गाय, हालस्टीन दुधारू गाय वर्ग में श्री अमरजीत सिंह की गाय, बछिया वर्ग में श्री गफ्फार अली की बछिया, गो-वत्स वर्ग में श्री फुलबास अली का गो-वत्स, प्रथम स्थान पर रहे। गाभिन जर्सी गाय वर्ग में श्री वीरेन्द्र सिंह की गाय, भैस वर्ग में श्री जैनुल आबदीन की भैस तथा गाभीन बछिया वर्ग में श्री मुमताज अली की बछिया द्वितीय स्थान पर रही, इन वर्गों में प्रथम स्थान पर कोई पशु नहीं चुना गया। इस पशु प्रदर्षनी के संयोजक, अधिष्ठाता पशुचिकित्सा, डा. जी.के. सिंह एवं सह-संयोजक, डा. अवधेष कुमार, थे। निर्णायक मण्डल में डा. डी.वी. सिंह, डा. वी.एस. राजौरा, तथा डा. शिव प्रसाद थे। इस कार्यक्रम के आयोजन में डा. जे.एल. सिंह, डा. एस.सी. त्रिपाठी, डा. आर.के. शर्मा, डा. एस.के. सिंह, डा. सुनील कुमार एवं डा. सतीष कुमार, ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय
पंतनगर, जिला- ऊधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड)
Share your comments