1. Home
  2. ख़बरें

अलर्ट! किसान बारिश में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी फसल खराब

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में इन दिनों बारिश का दौर जारी हैं. इसी के मद्देनजर राज्य कृषि-मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने किसानों को जरूरी सलाह की हैं.

अनामिका प्रीतम
crop advisory for mp farmers
crop advisory for mp farmers

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने खरीफ फसलों को लेकर एग्रोमेट एडवाइजरी जारी करते हुए जरूरी जानकारी दी है.

इस एडवाइजरी की वैधता 29 जून 2022 से 03 जुलाई 2022 तक की है. ऐसे में राज्य के किसानों को किन-किन बातों का ध्यान रखना है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देने जा रहे हैं.

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए General Advisory

मौसम के संभावित पूर्वानुमान के अनुसार इस समय खरीफ फसलों की बुवाई के लिए खेतों को तैयार कर लें. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून शुरू हो गई है. इसलिए किसानों को चाहिए की सोयाबीन, अरहर, तिल, मक्का आदि खरीफ फसलों की बुवाई शुरू करें. बुवाई पंक्तियों में किया जाना चाहिए. बुवाई से पहले बीजोपचार अवश्य कर लें.

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए फसल विशेष सलाह (Crop Specific Advisory For Madhya Pradesh farmers)

मूंग - मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस समय मूंग की फसल काट लें और इसे थ्रेसिंग फ्लोर पर रखें और थ्रेसिंग के लिए सुखाएं.

ये भी पढ़ें: MP Crop Advisory: किसान ध्‍यान दें, फसलों को लेकर मौसम विभाग ने जारी की जरूरी एडवाइजरी

अरहर- अरहर की बुवाई के लिए सिंचित क्षेत्रों में उन्नत किस्म जैसे-ICPL.88039, पूसा 2001, पूसा 2002 और पूसा 992 जैसी किस्मों का चयन करें. उसके बाद पर्याप्त नमी होने पर बुवाई करें.

बाजरा- संभावित मौसम को देखते हुए तिल, बाजरा आदि फसलों की बुवाई की जा सकती है. इस समय बुवाई से पहले बीज उपचार जरूर करना चाहिए.

तिल- संभावित मौसम को देखते हुए इस समय तिल जैसी फसलों की बुवाई करने से पहले बीज उपचार अवश्य करें.

English Summary: Alert! Farmers should keep these things in mind in the rain, the crop will not be spoiled Published on: 30 June 2022, 06:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News