AIBE XVII Admit Card: AIBE परीक्षा 2023 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई XVII या एआईबीई 17) का एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया. अभ्यर्थी अखिल भारतीय बार परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट barcouncilofindia.org या allindiabarexamination.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि हाल ही में, परिषद ने एआईबीई परीक्षा की आवेदन तिथि को 18 जनवरी तक कर दिया था, इसके पहले AIBE परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की सीमा 16 जनवरी 2023 थी.
इस संबंध में बीसीआई ने की ओर से बताया गया कि “कई उम्मीदवारों ने अनुरोध किया था कि एआईबीई परीक्षा 2023 की आवेदन तिथि बढ़ाई जाए, जिसके बाद एबीसीआई परिषद ने आवेदन तिथि 18 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी थी. बीसीआई की वेबसाइट के परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक एआईबीई 17वीं परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र 30 जनवरी से 3 फरवरी तक अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं.
बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के मुताबिक एआईबीई परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी, 2023 को किया जाएगा. बता दें कि अखिल भारतीय बार परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की प्रमाणन परीक्षा है. जो देश भर की अदालतों में प्रैक्टिस करने के योग्य बनने के लिए कानून स्नातकों को इस परीक्षा में शामिल होना होता है और अर्हता प्राप्त करना आवश्यक है. बता दें कि परीक्षा सेंटर पहुंचने के दौरान उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना अनिवार्य हैं, एडमिट कार्ड ने होने या उसकी फोटो कॉपी लाने से परीक्षा में शामिल होने पर बाधा आ सकती है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-
उम्मीदवारों को सबसे पहलें बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
-
इसके बाद उम्मीवारों को होमपेज पर, News and Updates नाम के कॉलम में के लिंक पर क्लिक करना होगा.
-
जहां उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और अन्य डिटेल्स दर्ज करें
-
अब उम्मीदवार का एआईबीई एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
-
जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर लें.
Share your comments