1. Home
  2. ख़बरें

Agro Bihar 2023: राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेले की हुई शुरुआत, आधुनिक यंत्रों से रूबरू होंगे किसान

बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, राजधानी पटना में राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेले की आज 9 फरवरी से शुरुआत हो गई है. इस मेले का हिस्सा बन किसान आधुनिक कृषि यंत्र से रूबरू हो सकेंगे.

अनामिका प्रीतम
बिहार कृषि यांत्रिकरण मेला
बिहार कृषि यांत्रिकरण मेला

देश के किसानों को आधुनिकता के साथ जोड़ने की भरपूर कोशिश की जा रही है. इसके लिए कृषि क्षेत्र में कृषि यंत्रीकरण को भी लगातार सरकार बढ़ावा दे रही है. इसके लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी सब्सिडी भी दे रही हैं. इसके साथ ही समय-समय पर सरकार किसानों को कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी का आयोजन भी करती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है.

दरअसल, बिहार सरकार पटना में चार दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला आयोजित कर रही है. इसकी शुरुआत आज गुरुवार यानी 9 फरवरी से हो गई है और ये 12 फरवरी तक चलेगी.

मेला के मुख्य आकर्षण

  1. देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन

  2. आधुनिकत्तम कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रतिदिन किसान पाठशाला का संचालन

  3. स्वीकृति पत्र प्राप्त किसानों के लिए कृषि यंत्र क्रय करने पर सरकारी अनुदान देने की व्यवस्था

  4. प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला के बारे में जरूरी जानकारी

तारीख- 9 से 12 फरवरी, 2023

समय प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक

स्थान- गाँधी मैदानपटना

ये भी पढ़ेंः एग्रो बिहार सपन्न किसानों ने जमकर कृषि यंत्र खरीदे

आधुनिक कृषि यंत्रों से जुड़ेंगे बिहार के किसान

जैसा की अब खेती-किसानी में मशीनों का उपयोग लगातार बढ़ रहा है. अब कृषि मशीनों का इस्तेमाल खेतों की जुताईबुवाईखाद, निराई,गुड़ाई, कीटनाशक डालनेसिंचाई करनेफसलों की सुरक्षाफसल की कटाईमढ़ाईढुलाई सहित कई चीजों में किया जाने लगा है. ऐसे में बिहार सरकार द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेले से राज्य के किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

English Summary: Agro Bihar 2023: State level agricultural mechanization fair will start from February 9, farmers will be exposed to modern machines Published on: 08 February 2023, 05:50 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News