देश के किसानों को आधुनिकता के साथ जोड़ने की भरपूर कोशिश की जा रही है. इसके लिए कृषि क्षेत्र में कृषि यंत्रीकरण को भी लगातार सरकार बढ़ावा दे रही है. इसके लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी सब्सिडी भी दे रही हैं. इसके साथ ही समय-समय पर सरकार किसानों को कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण एवं प्रदर्शनी का आयोजन भी करती है. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है.
दरअसल, बिहार सरकार पटना में चार दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला आयोजित कर रही है. इसकी शुरुआत आज गुरुवार यानी 9 फरवरी से हो गई है और ये 12 फरवरी तक चलेगी.
राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला @saravanakr_n @KumarSarvjeet6@HorticultureBih#BiharAgricultureDept pic.twitter.com/57ZoibYcGr
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) February 8, 2023
मेला के मुख्य आकर्षण
-
देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा आधुनिक यंत्रों का प्रदर्शन
-
आधुनिकत्तम कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रतिदिन किसान पाठशाला का संचालन
-
स्वीकृति पत्र प्राप्त किसानों के लिए कृषि यंत्र क्रय करने पर सरकारी अनुदान देने की व्यवस्था
-
प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला के बारे में जरूरी जानकारी
तारीख- 9 से 12 फरवरी, 2023
समय प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 7 बजे तक
स्थान- गाँधी मैदान, पटना
ये भी पढ़ेंः एग्रो बिहार सपन्न किसानों ने जमकर कृषि यंत्र खरीदे
आधुनिक कृषि यंत्रों से जुड़ेंगे बिहार के किसान
जैसा की अब खेती-किसानी में मशीनों का उपयोग लगातार बढ़ रहा है. अब कृषि मशीनों का इस्तेमाल खेतों की जुताई, बुवाई, खाद, निराई,गुड़ाई, कीटनाशक डालने, सिंचाई करने, फसलों की सुरक्षा, फसल की कटाई, मढ़ाई, ढुलाई सहित कई चीजों में किया जाने लगा है. ऐसे में बिहार सरकार द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेले से राज्य के किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों से जोड़ने की कोशिश की जा रही है.
Share your comments