अगर आप कृषि क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल कृषि विश्वविद्यालय में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं जिसका विश्वविद्यालय ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इसकी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. नीचे दिए गए विवरण के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2020 रखी गई है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण
पद का नाम - फार्म मैनेजर (Farm Manager)
पद की संख्या - 7
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
उम्मीदवार के पास किसी lमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है .
फार्म प्रबंधन में 2 से 3 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए.
कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान होना चाहिए
पद का नाम – वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख (Senior Scientist & Head)
पदों की संख्या - 7
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
उनके पास कृषि विज्ञान या गृह विज्ञान या मत्स्य या पशु विज्ञान या फिर पशु चिकित्सा विज्ञान की डिग्री होनी चाहिए.
कार्यक्रम सहायक (कंप्यूटर) (Programme Assistant (Computer)
पदों की संख्या - 13
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर अनुप्रयोग या सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
कंप्यूटर एप्लीकेशन/आईटी प्रबंधन में 2 से 3 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए
ट्रैक्टर चालक (Tractor Driver)
पदों की संख्या - 16
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
सरकार से वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
सहायक( Assistant )
*पदों की संख्या*- 5
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
कंप्यूटर अनुप्रयोगों के काम के ज्ञान के साथ एक मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.rpcau.ac.in/ पर जाएं
फिर ‘Career’ सेक्शन के तहत नौकरी के विवरण की जांच करें, फॉर्म भरें और इसे सबमिट करें
अधिक जानकारी पाने के लिए डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (DRPCAU) की वेबसाइट पर विजिट करें
Share your comments