कृषि क्षेत्र भारत को और सश्क्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है. अब वो जमाना गया, जब छात्र-छात्राएं डॉक्टर व इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते थे, बल्कि आज के दौर में छात्र-छात्राएं कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य बना रहे हैं.
इसके लिए कृषि शिक्षा की ओर रूचि दिखा रहे हैं. मौजूदा वक्त में कृषि संबंधित कई कोर्स और डिग्री उपलब्ध हैं, जिनकी पढ़ाई कर छात्र-छात्राएं कृषि की संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं. खास बात यह है कि कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कृषि संकाय में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया जाता है. ऐसा ही एक खास कदम राजस्थान सरकार ने उठाया है.
दरअसल, राज्य सरकार द्वारा खेती के क्षेत्र में महिलाओ की भागीदारी को और अधिक बढ़ाने के लिए कृषि संकाय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
कृषि की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि (Incentive amount to girl students studying agriculture)
-
राज्य सरकार 11 वीं एवं 12 वीं में कृषि विषय की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 5 पांच हजार रुपए प्रति वर्ष प्रोत्साहन राशि देगी
-
कृषि स्नातक शिक्षा उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण आदि में अध्ययनरत छात्राओं को 12 हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे.
-
स्नात्कोत्तर शिक्षा एमएससी कृषि विषय में अध्ययनरत छात्राओं को 12 हजार रुपए राशि 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए दिए जाएंगे.
-
कृषि विषय में पीएचडी करने वाली छात्राओं को 15 हजार रुपए अधिकतम 3 साल के लिए मिलेंगे.
Education Alert: कृषि विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, विभिन्न कोर्स के लिए कर सकते है आवेदन
प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for incentive amount)
जानकारी के लिए बता दें कि कृषि आयुक्तालय द्वारा कृषि विभाग के जरिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. राज्य योजना के तहत छात्राओं को प्रोत्साहन का संबंल मिलेगा.
जानकारी मिली है कि इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि राजस्थान की मूल निवासी छात्राओं को दी जाएगी, जो राजकीय एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत होंगी. इसके साथ ही जिन छात्राओं को गत वित्तीय वर्ष प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाई थी, उन्हें वर्तमान वित्तीय वर्ष में राशि दी जाएगी.
Share your comments