देश के किसान भाइयों की मदद करने के लिए जहां भारत सरकार नई योजनाओं पर कार्य करती रहती है. वहीं अब इस क्रम में देश के बैंकों ने भी अपना योगदान देना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने एक बेहतरीन मोबाइल ऐप को तैयार किया है.
इस ऐप का नाम बॉब वर्ल्ड किसान ऐप (bob World Kisan) है. इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिससे किसान मिनटों में अपनी समस्याओं का समाधान कर पाएंगे. तो आइए BOB बैंक के इस ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से कर पाएं.
बॉब वर्ल्ड किसान ऐप की खासियत
यह ऐप देश के किसान भाइयों को डिजिटाइजेशन की तरफ प्रोत्साहित करेगा.
इस ऐप के माध्यम से किसानों को खेती-किसानी से जुड़े कार्य की सही जानकारी मिलेगी. जैसे कि एग्रीकल्चर इनपुट, फाइनेंसिंग एडवाइजरी आदि.
ये ही नहीं बॉब वर्ल्ड किसान ऐप में किसानों को मौसम से संबंधित जानकारी भी अपडेट की जाएगी. ताकि वह अच्छा लाभ प्राप्त कर सकें.
बैंक ऑफ बड़ौदा के इस एग्रीकल्चर ऐप में मंडी व बाजार में चल रही फसलों की कीमत के बारे में सरलता से पता चलेगा.
तीन भाषाओं में बॉब वर्ल्ड किसान ऐप उपलब्ध
भारत में विभिन्न राज्य में अलग-अलग भाषा बोली जाती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक ने अपने इस बॉब वर्ल्ड किसान ऐप में फिलहाल तीन भाषाओं को शामिल किया है, जिससे किसान अपनी भाषा के मुताबिक एग्रीकल्चर व अन्य जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.
इस ऐप में अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती भाषा को शामिल किया गया है.
इसके अलावा इस ऐप के लिए बैंक ने एग्रीबेग्री, एग्रोस्टार, बिगहाट, पूर्ति, ईएम3 और स्काईमेट जैसी 6 कृषि कंपनियों से हाथ मिलाया है. ताकि किसानों को समय-समय पर नई-नई तकनीकों के इस्तेमाल व उनकी पूरी जानकारी उपलब्ध हो सके.
ये भी पढ़ें: जबरदस्त सुविधाओं से हैं लैस, किसानों के लिए ये टॉप 5 मोबाइल ऐप
इस ऐप से बढ़ेगी किसानों की आय
इस खेती-किसानी के ऐप को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक जयदीप दत्ता रॉय का कहना है कि यह ऐप देश के किसानों के लिए बेहद लाभकारी है. दरअसल, इसकी मदद से किसान न सिर्फ जानकारी प्राप्त करेंगे बल्कि इसमें अत्याधुनिक और सर्व-समावेशी मंच भी मौजूद है, जो किसानों को कई सेवाएं देंगे. इसके इस्तेमाल से वह अपनी उपज के साथ-साथ आय को भी बढ़ा सकते हैं.
Share your comments