रसभरी जिसे आमतौर पर लोग बहुत पसंद करते है और यह फल हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है रसभरी दक्षिड़ अमरीका और यूरोप सहित दुनिया के कई देशो से उत्पत्र होता है यह छोटे टमाटर जैसे दिखाई देते है क्या आप सभी को इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी नहीं होगी आइये जानते हैं इसके कुछ फायदे और नुक़सान
रसभरी के फ़ायदे:
यह गठिया के लिए बहुत लाभदायक हैं.
रसभरी मधुमेह के लिए तो बहुत अच्छा फल हैं इसके सेवन से मधुमेह नियंत्रित रखता है रोज सुबह खली पेट उबालकर पिए. यह फायदेमंद हैं.
रसभरी में पॉलीफिनॉल केरिटिनॉयड्स पाया जाता हैं जो कैंसर से लड़ने में मदद करता हैं.
यह कॉलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता हैं.
यह आँखों सम्बन्धी सब बीमारियों को ठीक करता हैं रसभाई में काफी मात्रा में विटामिन ए पाया जाता हैं जो हमारे शरीर के साथ-साथ आँखों को भी ठीक रखता हैं.
इसका सेवन हाईब्लड प्रेशर को काम करता हैं.
इसमें फाईटोकैमिक्ले पाया जाता हैं जो हार्ट के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ हैं और वह हार्ट सम्बन्धी सभी बीमारियों से भी लड़ता हैं.
रसभरी के नुक़सान:
बिना पकी रसभरी को ना खए क्युकी यह जहरीला भी हो सकता हैं.
जंगली रसभरी को खाना भी हानिकारक हो सकता हैं.
अगर आपको बेरीज खाने से ऐलर्जी होती हैं तो आपको रसभरी खाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह कर ले .
स्तनपान करने वाली और गर्भवती को यह खाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह कार ले यह खतरनाक भी हो सकता हैं.
Share your comments