उत्तर प्रदेश सरकार ने कुशीनगर जिले में एक कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कुशीनगर में 451 करोड़ रुपये की 106 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के दौरान कहा कि यह विश्वविद्यालय राज्य में कृषि क्षेत्र में विकास के लिए एक बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मददगार साबित होगा.
आदित्यनाथ ने कहा कि भारत वर्तमान में मध्य पूर्व से लगभग 16 लाख करोड़ रुपये का तेल आयात करता है. देश की चीनी मिलें इथेनॉल के माध्यम से तेल उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि एक बार जब भारत तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल कर लेगा तो आयात बिलों पर बचाए गये पैसों को गन्ना किसानों के खातों में डाला जा सकता है.
उन्होंने कहा कुशीनगर हर काल में आध्यात्मिक और धार्मिक घटनाओं से जुड़ा रहा है. इस जगह से भगवान श्री राम, गौतम बुद्ध और महावीर की यादें जुड़ी हुई हैं. लेकिन किसी ने कल्पना नहीं की थी कि इस जगह पर एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कोरोनोवायरस महामारी के कारण हवाई सेवाएं प्रभावित रहीं थी, लेकिन कुछ ही महीनों में यहां से सिंगापुर, बैंकॉक, दक्षिण पूर्व एशिया, श्रीलंका और अरब देशों ने हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू हो जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः देश का पहला कृषि विश्वविद्यालय टेली एग्रीकल्चर के माध्यम से किसानों के खेत तक पहुंचा
Share your comments