यूआईडीएआई (UIDAI) ने लोगों के लिए आधार कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपडेट या सुधार के लिए आसान और सुलभ बना दिया है. आधार कार्ड धारक अपने आवासीय पते, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और आधार कार्ड पर ईमेल आईडी को अपडेट कर सकते हैं. आधार कार्ड व्यक्तिगत पहचान के सबसे महत्वपूर्ण स्रोतों में से एक है जो आज देश भर में उपयोग किया जाता है. आपको आयकर रिटर्न (Income Tax ) दाखिल करने और सरकारी अनुदान प्राप्त करने जैसी विभिन्न चीजों के लिए भी इसकी आवश्यकता पड़ती है.अब सरकार ने आधार कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया है. क्योंकि अब इसका हर क्षेत्र में प्रयोग हो रहा है.
आज कल लोगों को ज्यादा दिक्कत ये हो रही है कि उनका नाम दूसरे जरूरी दस्तावेजों में अलग होता है और आधार कार्ड में अलग होता है. जिस वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. क्योंकि उन्हें लगता है कि नाम बदलवाने वाली प्रक्रिया में पता नहीं कितना समय ख़राब होगा. इस वजह से लोग ये काम ऐसे ही छोड़ देते है. लेकिन अब इस समस्या को देखते हुए यूआईडीएआई ने ऑनलाइन सिस्टम के जरिये आधार कार्ड पर नाम चेंज करने वाली प्रक्रिया को बहुत सरल कर दिया है.
ऐसे करे आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट (Aadhaar card online update)
सबसे पहले आप अपने आधार नंबर के साथ ऑनलाइन सेल्फ - सर्विस अपडेट पोर्टल पर जा कर लॉग इन करें
उसके बाद अपना नाम या फिर सरनेम में से जो भी बदलाव करना चाहते है उस पर जा कर क्लिक करें
फिर उन दस्तावेजो की कापी को स्कैन करने के बाद अटेच करें जिस पर सही नाम लिखा हैं
इसके बाद आपके आधार कार्ड वाले मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, उसे फिर सबमिट करें
इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा
ऐसे करे आधार कार्ड ऑफलाइन अपडेट (Aadhaar card offline update)
ऑफलाइन सबमिट करवाने के लिए नजदीकी सेवा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस में जा कर भी अपडेट करवा सकते है.
सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस जाते समय जरुरी दस्तावेज ले जाए,
फिर अधिकारी से अपने दस्तावेज स्केन करवा कर वापिस ले ले.
इसके साथ ही आप अपने बायोमेट्रिक्स को भी अपडेट करवा सकते है
इसके पूरी प्रक्रिया के लिए आपको 25 रूपए की फीस का भुगतान करना पड़ेगा
कितने समय की होगी ये प्रक्रिया
इस पूरी प्रक्रिया को करने में 90 दिन का समय लग सकता है उसके बाद ही आप यूआईडीएआई की वेबसाइट से अपना ई- आधार डाउनलोड कर सकते है.
Share your comments