बिहार कृषि समन्वयक संघ की ओर से सोमवार को गर्दनी बाग धरना स्स्थल पर प्रर्दशन किया गया और मांग नहीं पूरी होने पर सभी 38 जिलों के कुल 2745 कृषि समन्वयकों ने कृषि निदेशक बिहार कृषि विभाग को अपना त्याग पत्र सौंप दिया.
प्रदर्शन में शामिल समन्वयकों की मांग थी कि अविलंब नियमित नियुक्ति की जाये. इसी क्रम में संघ ने यह भी निर्णय लिया है कि जिलावार कोटीवार परीक्षाफल का प्रकाशन के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग के गेट पर गांधी जी के आदर्शों के साथ गांधीगिरी करेंगे.
जिलाधिकारी से मिला प्रतिनिधि मंडल ऑल इंडिया मजदूर मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल एनटीपीसी बाढ़ के ठेका श्रमिकों को दीपावली पर्व से पूर्व बकाया वेतन व बोनस दिलाने के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, लेकिन जिलाधिकारी के अनुपस्स्थिति के कारण ज्ञापन उनके कार्यालय में रिसिव करा दिया गया. प्रतिनिधि मंडल में राजू प्रसाद, रणधीर कुमार यादव, अरुण कुमार, राधे यादव, रंजन शर्मा, प्रमोद सिंह थे.
Share your comments