केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आ रही है. हालांकि 7th Pay Commission के लिए उन्हें दो से तीन महीने का इंतजार करना होगा. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत इस बार 4% तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) ने मार्च महीने के लिए जारी आंकड़ों में एक अंक की वृद्धि दर्ज की है. ऐसे में माना जा रहा है कि महंगाई भत्ता एक बार फिर बढ़ेगा. जुलाई-अगस्त में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 4% तक की बढ़त होने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए और डीआर 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा.
डीए को साल में दो बार किया जाता है संशोधन (DA Revision Is Done Twice A Year In)
दरअसल, सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में दो बार संशोधन होता है. पहला जनवरी में और दूसरा जुलाई में दिया जाता है. 30 मार्च को सरकार ने DA और DR में 3% की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद यह 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया.
महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों के रहन-सहन की स्थिति में सुधार के लिए दिया जाता है. यह सरकारी कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाता है. देने का कारण यह है कि बढ़ती महंगाई के साथ भी कर्मचारियों का जीवन स्तर बना रहना चाहिए.
अगर जुलाई में डीए और डीआर में संशोधन होता है तो इसमें फिर से 4% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. लगातार दो महीने के आंकड़ों में गिरावट के बाद मार्च 2022 में एआईसीपीआई इंडेक्स में 1 अंक का उछाल देखा गया है. यही वजह है कि DA बढ़ने की उम्मीद जगी है. हालांकि अभी अप्रैल, मई और जून के आंकड़े आने बाकी है. जिसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा.
जनवरी और फरवरी में मामूली गिरावट आई थी. जनवरी में डेटा 125.1 पर आ गया था, जो फरवरी में 125 पर था. अब मार्च में यह बढ़कर 126 हो गया है. अगर आने वाले महीनों में इसमें और इजाफा होता है तो DA बढ़ना तय है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई में फिर से DA में 4% की बढ़ोतरी हो सकती है. इससे 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
18000 मूल वेतन वाले कर्मचारियों को मिलेगा 8640 रुपये का लाभ
इस तरह महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो जाने पर 18 हजार मूल वेतन वाले कर्मचारियों को 6,840 रुपये डीए मिलेगा. इन कर्मचारियों को फिलहाल 34 फीसदी डीए के दर से 6,120 रुपये मिल रहे हैं, यानी उनके मासिक वेतन में 720 रुपये की वृद्धि होगी. इस तरह वार्षिक वेतन में 8,640 रुपये की वृद्धि होगी.
56,900 रुपये के मूल वेतन वाले कर्मचारियों को 27312 रुपये का लाभ मिलेगा
वहीं जिन कर्मचारियों का मूल वेतन 56,900 रुपये है, उन्हें 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने पर 21,622 रुपये डीए के तौर पर मिलेगा. फिलहाल 34 फीसदी डीए के मुताबिक ऐसे कर्मचारियों को 19,346 रुपये मिल रहे हैं. ऐसे में उनके मासिक वेतन में 2,276 रुपये की बढ़ोतरी होगी. इसलिए वार्षिक वेतन में 27312 रुपये की वृद्धि होगी.
फिलहाल 34 फीसदी दर से दिया जाएगा DA
जुलाई 2021 में केंद्र ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते करीब डेढ़ साल से डीए पर रोक लगा दी थी. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए अक्टूबर 2021 में 3% की और वृद्धि के साथ बढ़कर 31% हो गया है. अब इसे 3% से बढ़ाकर 34% कर दिया गया है.
Share your comments