7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के कारण सरकारी कर्मचारियों के वेतन सहित अन्य प्रकार के भत्तों में बढ़ोत्तरी हुई है. आपको बता दें 7वां वेतन आयोग के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों की साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ना चाहिए.
आयोग सरकारी कर्मचारियों की डीए में बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2023 को की थी, अब आने वाले जुलाई महीने में डीए में 4 प्रतिशत की और वृद्धि की जाएगी. इससे कुल डीए 34 से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा. हाल ही में झारखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों के लिए डीए में वृद्धि की है.
डीए में 4 प्रतिशत के इजाफे के साथ सरकारी कर्मचारियों के वेतन में काफी इजाफा होगा. अगर आपकी बेसिक सैलरी 25000 रुपये है इसका डीए 9690 है तो इसमें 4 प्रतिशत के इजाफे के साथ डीए 10710 रुपये हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission : नहीं आएगा नया वेतन आयोग, इस तरह से बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इससे लगभग 48 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 70 लाख पेंशन धारकों को लाभ मिलेगा. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद अब सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी फिर से अपने वेतन में वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं.
Share your comments