1. Home
  2. ख़बरें

रूस की निगेटिव लिस्ट में भारत की 70 जड़ी-बूटियां व मसाले, डॉ. राजाराम त्रिपाठी करेंगे हटाने हेतु हर संभव प्रयास!

मॉस्को में आयोजित “Meet & Greet” कार्यक्रम में डॉ. राजाराम त्रिपाठी ने रूस की निगेटिव लिस्ट से 70 भारतीय जड़ी-बूटियों, जैसे अश्वगंधा, को हटाने का संकल्प लिया. उन्होंने भारत-रूस कृषि सहयोग, वैज्ञानिक प्रमाणों की प्रस्तुति और वैकल्पिक निर्यात बाज़ार के रूप में रूस की संभावनाओं पर बल दिया.

डॉ राजाराम त्रिपाठी
Dr. Rajaram Tripathi
सफल किसान डॉ. राजाराम त्रिपाठी, फोटो साभार: कृषि जागरण

भारतीय हर्बल खेती के प्रमुख प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के सदस्य डॉ. राजाराम त्रिपाठी का मॉस्को में प्रतिष्ठित “Meet & Greet” कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया. डॉ. त्रिपाठी के रूस आगमन पर उनके स्वागत के लिए विशेष रूप से आयोजित  यह आयोजन संयुक्त रूप से ‘इंडियन बिज़नेस एलायंस’ (IBA), भारतीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र ‘SITA’ तथा ‘कृषि जागरण’ समूह द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में रूस के विभिन्न औद्योगिक, व्यापारिक और कृषि क्षेत्रों के सफल उद्यमी, डॉक्टर, किसान एवं विशेषज्ञ उपस्थित थे, जिन्होंने भारत के औषधीय पौधों, मसालों और सुपरफूड्स जैसे उत्पादों की रूसी बाजार में व्यापक मांग पर जोर दिया.

विशेष चर्चा का विषय बनी भारत की लगभग 70 महत्वपूर्ण जड़ी-बूटियांव मसाले, जिनमें अश्वगंधा की जड़ी भी शामिल है, को रूस द्वारा ‘निगेटिव लिस्ट’ में रखने की स्थिति. चौंकाने वाली बात चाहिए कि अश्वगंधा एक्सट्रैक्ट पर रूस में प्रचलन नहीं है. रुके भारतीय मूल के जानकारों ने बताया कि यह अघोषित सूची भारतीय हर्बल व मसालों के आयात के लिए बड़ी बाधा बनी हुई है. रूसी अधिकारियों के पास इन उत्पादों के समुचित तथ्यों व वैज्ञानिक प्रमाणों की कमी प्रमुख कारण मानी जा रही है.

डॉ. त्रिपाठी ने स्पष्ट कहा:

“आपके द्वारा बताए गए यह प्रतिबंध केवल व्यापारिक नुकसान नहीं, बल्कि दोनों देशों के औषधीय और स्वास्थ्य सहयोग में भी बड़ी बाधा है. मैं इसे भारत सरकार के समक्ष उच्च प्राथमिकता से उठाऊंगा और वैज्ञानिक डेटा तथा शोध के माध्यम से इसे दूर करने का हर संभव प्रयास करूंगा. इससे न केवल भारतीय किसानों को लाभ होगा बल्कि रूस के नागरिकों के स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा.”

डॉ. त्रिपाठी ने यह भी बताया कि वे जल्द ही रूस पुनः आने की योजना बना रहे हैं, जहां वे किसानों के बीच जाकर परंपरागत एवं आधुनिक कृषि तकनीकों के आदान-प्रदान का आयोजन करेंगे ताकि दोनों देशों के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिले.

कार्यक्रम के सफल आयोजन में ‘इंटरनेशनल बिज़नेस एलायंस’ के अध्यक्ष सैमी मनोज कोटवानी तथा ‘कृषि जागरण’ के संस्थापक एम.सी डोमिनिक की भूमिका महत्वपूर्ण रही है.

रूस में भारतीय हर्बल एवं अरोमैटिक उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए, और अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ के संदर्भ में, रूस को वैकल्पिक निर्यात बाजार के रूप में देखा जा रहा है. इस संदर्भ में भारत-रूस के व्यापार और सांस्कृतिक सहयोग को अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता पर सभी उपस्थित लोगों ने जोर दिया.

प्रमुख तथ्य:-

  • रूस की निगेटिव लिस्ट में शामिल हैं लगभग 70 भारतीय औषधीय जड़ी-बूटियां, जिनमें अत्यंत महत्वपूर्ण अश्वगंधा भी है.

  • इस प्रतिबंध का कारण रूस में भारत की औषधीय जड़ी-बूटियों के वैज्ञानिक प्रमाणों की कमी बताई गई है.

  • डॉ. त्रिपाठी भारत सरकार के समक्ष इसे उच्च प्राथमिकता से उठाकरवैज्ञानिक साक्ष्यों के माध्यम से प्रतिबंध हटाने के लिए प्रयासरत.

  • रूस में भारतीय मसालों, सुपरफूड्स, मिलेट्स एवं एरोमैटिक उत्पादों की प्रबल मांग.

  • अमेरिका की 25% टैरिफ की पृष्ठभूमि में रूस को भारत के लिएएक महत्वपूर्ण वैकल्पिक निर्यात बाजार के रूप में माना जा रहा है.

  • डॉ. त्रिपाठी शीघ्र ही रूस आकर भारतीय एवं रूसी किसानों के बीचपारंपरिक एवं आधुनिक कृषि तकनीकों के आदान-प्रदान की पहल करेंगे.

आईबीए अध्यक्ष मनोज कोटवानी ने कार्यक्रम समापन पर कहा कि, यह कार्यक्रम कृषि, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्रों में भारत-रूस के सहयोग को नए आयामों पर ले जाने का अवसर है. डॉ. त्रिपाठी का यह मिशन न केवल भारतीय हर्बल उत्पादकों को सशक्त बनाएगा, बल्कि दोनों देशों के बीच आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के आदान-प्रदान को भी प्रोत्साहित करेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज कोटवानी, लेरिसा मात्रसोवा, डॉ राकेश श्रीवास्तव, डॉ राजीव वर्मा, डॉ बेन्नी मैथ्यू, डॉ अतुल चक्रपाणि, एंडी कोटवानी, शुभम, रोहित, रोनी सहित बड़ी संख्या में भारतीय तथा रुसी उद्यमियों की भागीदारी रही.

मॉस्को में आयोजित यह “Meet & Greet” भारतीय हर्बल उद्योग की वैश्विक उपस्थिति मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

English Summary: 70 Indian herbs and spices are in Russia's negative list, Dr. Rajaram Tripathi will make every possible effort to remove them! Published on: 04 August 2025, 12:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am डॉ राजाराम त्रिपाठी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News