बाजार में अब जितनी तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ रही है. उतनी ही तेजी से इलेक्ट्रिक बाइक की मांग बढ़ रही है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक चलाना पसंद करते हैं और इसे खरीदने का विचार बना रहे हैं.
तो बाजार में ऐसी कई इलेक्ट्रिक बाइक हैं, जो आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. तो आइए इन्हीं इलेक्ट्रिक बाइकों में आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आप खरीदें बिना नहीं रह पाएंगे.
इलेक्ट्रिक बाइक Evoqis : यह इलेक्ट्रिक बाइक Odyssey Electric की है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे बाइक को बाकी सभी से अलग बनाती है. इसमें 4 ड्राइव मोड, एंटी थेफ्ट लॉक, कीलेस एंट्री,मोटर कट ऑफ स्विच, स्मार्ट बैटरी आदि फीचर्स दिए गए हैं. दिखने में यह बाइक बहुत शानदार और आकर्षित है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 1,71,250 रुपये तक है. यह बाइक करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है और साथ ही 6 घंटे में यह बाइक फुल चार्ज हो जाती है.
Tork इलेक्ट्रिक बाइक: यह बाइक दो वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है. Tork Kratos और Tork Kratosr है. इस बाइक में 4.0 kWhr Tork Li-ion बैटरी पैक के साथ 9kw का पावर देने के लिए Tork KratosR में Axial flux PMSM मोटर दी गई है. यह 38 nm का पीक टॉर्क जेनरेट उत्पन्न करता है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह लगभग 120-180 किलोमीटर तक चलती है. बाजार में इसकी कीमत लगभग 1.22 लाख रुपए तक है.
Revolt RV 400 बाइक: यह बाइक एक बार चार्ज होने पर 4.5 घंटे तक चलती है और वहीं इसकी बैटरी चार्ज होने पर लगभग 3-4 घंटे का समय लगता है. कंपनी इस बाइक के मॉडल पर 6 साल या 100000 किलोमीटर तक की वारंटी के साथ अपने ग्राहकों को देती है. यह बाइक हर तरह के रास्ते पर अपना अच्छा प्रदर्शन देती है.
Earth Energy EV Evolve R इलेक्ट्रिक बाइक: इलेक्ट्रिक बाइकों में इस बाइक को बेहद स्टाइलिश लुक वाली बाइक माना जाता है. कंपनी के अनुसार, यह बाइक एक बार फुल चार्ज पर करीब 100 किलोमीटर तक सफर को आसानी से तय कर सकती है. अगर हम इसकी कीमत की बात करें, तो बाजार में यह 1.42 लाख रुपए तक उपलब्ध है.
KOMAKI RANGER इलेक्ट्रिक बाइक: आज के कई युवा क्रूजर बाइक चलाने में रूचि रखते हैं. अगर आप भी इस बाइक को चलाना पसंद करते हैं, तो अब यह बाइक भी इलेक्ट्रिक में मौजूद है. जिसमें आपकी सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह बाइक एक बार चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक चलती है. अगर हम इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 72V/50Ah बैटरी क्षमता के साथ 4000 W मोटर पावर दी गई है. इसके अलावा इसमें BLDC मोटर और Double Disc ब्रेक भी दिए गए है. भारतीय बाजार में KOMAKI RANGER इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग 1,68,000.00 रुपए तक है.
Share your comments