1. Home
  2. ख़बरें

Krishi Mahotsav: ओडिशा के रायगड़ा में 4 दिवसीय "जिला कृषि यंत्र महोत्सव" का शुभारंभ

ओडिशा के रायगड़ा में 4 दिवसीय कृषि मेले का शुभांरभ हो चुका है, जो कि 3 फरवरी से 6 फरवरी तक चलेगा. इस महोत्सव का उद्घाटन ओएआईसी की अध्यक्ष दीक्षा मोहंती द्वारा किया गया...

निशा थापा
ओडिशा के रायगड़ा में 4 दिवसीय "जिला कृषि यंत्र महोत्सव" का शुभारंभ
ओडिशा के रायगड़ा में 4 दिवसीय "जिला कृषि यंत्र महोत्सव" का शुभारंभ

ओडिशा के रायगड़ा में शुक्रवार को 4 दिवसीय कृषि मेला "जिला कृषि यंत्र महोत्सव" का शुभारंभ हो चुका है. महोत्सव के शुभांरभ में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. बता दें कि इस महोत्सव के माध्यम से ओडिशा सरकार किसानों, कृषि विशेषज्ञों और कृषि उद्योगपतियों को एक साथ मंच पर ला रही है, जिसमें कृषि जागरण मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहा है.

प्रदेश और हमारी बेहतरी के लिए किसानों का विकास करने का हमेशा प्रयास रहता है. इस महान उद्देश्य के साथ, ओडिशा सरकार जिला प्रशासन के तत्वावधान में कृषि मेलों का आयोजन कर रही है. आज कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओएआईसी की अध्यक्ष दीक्षा मोहंती द्वारा किया गया. कार्यक्रम में रायगड़ा जिला कलेक्टर स्वधा देव सिंह, सीडीओ श्री रवि नारायण त्रिपाठी, धर्मेंद्र बेहरा, रामचंद्र दास और कांतिता भी शामिल रहे.

कृषि यंत्र मेला 2023 का आयोजन 3 फरवरी से 6 फरवरी तक 4 दिवसीय होगा, जो किसानों के लिए समान रूप से सुनहरा अवसर है. राज्य सरकार किसान भाई-बहनों के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहती है. राज्य के सभी किसानों को उन्नत कृषि यंत्र, बीज, उर्वरक, नया ज्ञान और तकनीक आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं, इसलिए ओडिशा सरकार द्वारा किए गए प्रयास हमेशा सराहनीय हैं. इसी तरह एक नए प्रयास से सरकार व जिला प्रशासन ने आज से कृषि यंत्र मेले का आयोजन किया है.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओएआईसी की अध्यक्ष दीक्षा मोहंती
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओएआईसी की अध्यक्ष दीक्षा मोहंती

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के कृषि एवं अधिकारिता विभाग, रायगड़ा जीसीडी हाई स्कूल फील्ड रायगड़ा में दिनांक 03.02.2023 से 06.02.2023 तक (कुल 4 दिन) रायगड़ा जिले के किसान भाई-बहनों के सभी प्रकार के कृषि कार्य को कृषि यंत्र रियायती दर पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने आज मेगा कृषि यंत्र मेले का आयोजन किया. जिसमें किसानों की जमीन में इस्तेमाल होने वाले सभी कृषि यंत्र सस्ती दरों में उपलब्ध होंगे.

सबसे बड़ी बात यह है कि जहां सरकार बाजरा को बढ़ावा दे रही है, वहीं मंडियों से तैयार अनाज बेचा जा रहा है. सोनालिक, प्रमुख निजी क्षेत्र के कृषि मशीनरी निर्माता जैसे महिंद्रा, डैक्स ड्रोन भी शामिल हो गए हैं और उन्होंने अपने स्वयं के स्टॉल लगाए हैं.

इस मेले में सभी कृषि उपकरण बनाने वाली कंपनियां, वितरण कंपनियां, विभिन्न विभागीय अधिकारी, अन्य कर्मचारी उपस्थित होगें और कृषि कार्य के लिए आवश्यक सभी प्रकार के उपकरण और उपकरण रियायती मूल्य पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी. इस मेले में कृषकों को कृषि में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की आवश्यकता, उपयोग, रख-रखाव एवं प्रशिक्षण/कक्षाओं से अवगत कराया जायेगा. इसके अलावा सरकार ने मेले में विभिन्न कृषि यंत्रों को प्रदर्शित करने की भी व्यवस्था की है.

यह भी पढ़ें: Kisan Mela: किसान मेला "कृषि कुम्भ” का भव्य आयोजन, किसान और पशुपालकों के लिए रहा खास

मेले में कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए. पहले दिन हजारों किसानों ने भी भाग लिया. मेले में विभिन्न प्रकार के बीज और कई कृषि उपकरण शामिल हैं. उम्मीद है कि इससे किसानों को मदद मिलेगी. कई बार किसान महंगे कृषि उपकरण नहीं खरीद पाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस मेले का आयोजन किया है. जिससे किसान इसका लाभ उठा सकते हैं.

English Summary: 4-day "District Agricultural Machinery Festival" begins in Odisha's Rayagada Published on: 03 February 2023, 05:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News