आमतौर पर गन्ने की लम्बाई 6 फीट की होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी खबर देने जा रहे हैं, जिसे सुनकर अप भी हैरान रह जायेंगे. जी हाँ क्या आपने 28 फीट गन्ने की लम्बाई के बारे में सुना है? नही सुना होगा. लेकिन बता दें उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक किसान ने अपने खेत में 28 फीट लम्बे गन्ने की उपज की है.
जो लोगों को चौकाने का काम के रहा है. दरअसल, यह खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कुडाना गांव के एक किसान की है. जिनके खेत में 28 फीट से ज्यादा ऊँचा गन्ना उपजा है. आइये जानते हैं इसकी खासियत के बारे में.
गन्ने में 70 गोले हैं (There Are 70 Balls In Sugarcane)
कुडाना गाँव के रहने वाले किसान प्रेम सिंह जिन्होंने अपने पांच बीघा खेत में गन्ने की किस्म Co-0238 की खेती की है. जहाँ पर अभी गन्ने की कटाई व छीलने का कार्य जारी है. किसान भी का कहना है की जब गन्ने की फसल की कटाई का कार्य चल रहा था तो उस दौरान हमने देखा कि खेत के बीच में गन्ने की फसल का एक झुण्ड काफी लम्बा दिखाई दे रहा था.
इस झुण्ड में करीब 28 गन्ने की फसल लगी हुई थी. जब किसान ने इस गन्ने के झुण्ड कि कटाई प्रक्रिया शुरू की और काटने के बाद जब नापा गया तो इनकी लंबाई 28 फीट से अधिक निकली. जिसे देख कर किसान भाई हैरान रह गये.
इस खबर को पढ़ें - बसंतकालीन गन्ने की बुवाई का आया सही समय, होगा बहुत अच्छा मुनाफ़ा
कारण (Cause)
इसी बीच राज्य के कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी का कहना है कि, किसान फसल की अच्छे उत्पादन और वृद्धि के लिए हार्मोन का इस्तेमाल करते हैं. जिस वजह से इस तरह के गन्ने का उत्पादन होता है.
Share your comments