1. Home
  2. ख़बरें

इस राज्य में 23 जिले सूखाग्रस्त, किसानों की ऋण वसूली स्थगित

आज हम बात करेंगे बिहार के बारे में जहां सूखाग्रसित समस्या की वजह से वहां के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है . जिस वजह से वहां के लोग दाने-देने के मोहताज़ हो गए हैं. उनकी सारी उम्मीदें सरकार पर टिकी हैं कि वह उनकी कुछ आर्थिक सहायता करेंगे .

आज हम बात करेंगे बिहार के बारे में जहां सूखाग्रसित समस्या की  वजह से वहां के लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है . जिस वजह से वहां के लोग  दाने-देने के मोहताज़ हो गए  हैं. उनकी सारी  उम्मीदें  सरकार पर टिकी हैं कि  वह उनकी कुछ आर्थिक सहायता करेंगे .

मुख्यमंत्री के समक्ष कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, ऊर्जा व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने सूखे से उत्पन्न हालातों को देखते रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट के आधार पर ही सीएम ने यह निर्णय लिया है की वह जिन किसानों का जो भी नुक्सान हुआ है  उन प्रभावित जिलों में ऋण वसूली स्थगित कर दी जाए.

बिहार के 23 जिले और 206 प्रखंड सूखाग्रसित हुऐ  हैं इन्हीं  जिलों का  ऋण वसूली स्थगित कर दी गयी है इससे किसानों को थोड़ी राहत की सांस मिली है.  बिहार के सूखाग्रस्त जिलों में पटना, भोजपुर, बक्सर, गया, कैमूर, नवादा, औरंगाबाद, सारण, सीवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, गोपालगंज, मधुबनी, समस्तीपुर, शेखपुरा, जमई, मुंगेर, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, नालंदा और सहरसा शामिल हैं.

यहां के किसानो के हालात बहुत ख़राब हैं फसलों के मुरझाने से उपज में 33 प्रतिशत से भी कम उत्पाद हुआ है, जिस वजह से किसानो को भरी मार का सामना करना पड़ रहा है. आशा है की सरकार इसके लिए कड़े -कदम उठाएगी.

मनीशा शर्मा, कृषि जागरण

English Summary: 23 districts in this state, drought-affected, debt collection of farmers suspended Published on: 19 October 2018, 12:23 PM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News