नए साल की शुरुआत के मद्देनजर अलग-अलग राज्य सरकारें अपने प्रदेशों के किसानों को तोहफा देने की तैयारी कर रही हैं. तो वहीं केंद्र सरकार ने भी देशभर के करोड़ों किसानों को नए साल का तोहफा देने की तैयारी कर ली है. जी हां, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई किसानों के लिए सबसे महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान की अगली किस्त के पैसे आ सकते हैं.
जैसा की पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी की जा चुकी है. ऐसे में अब किसानों को इंतजार है तो बस 13वीं किस्त के 2000 रुपये का. ऐसे में चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि ये किस्त सरकार किसानों के खाते में कब तक भेज सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए साल के उपलक्ष्य यानी की जनवरी के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में योजना की 13वीं किस्त के पैसे आ सकते हैं. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि जैसे बीते साल केंद्र सरकार द्वारा नए साल पर पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त जारी की गई थी. वैसे ही इस साल भी नए साल के मौके पर योजना की 13वीं किस्त जारी की जा सकती है.
किसानों को सलाना मिलता है 6 हजार रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी की पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों को साल में 6000 रुपये देती है. ये पैसे किसानों को तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये कर के दिया जाता है. अब तक किसानों को इस योजना के तहत 12वीं किस्त के पैसे मिल चुके हैं. अब जल्द ही किसानों के खाते में 13वीं किस्त के पैसे आने वाले हैं.
पीएम किसान की लिस्ट में यहां से करें अपना नाम चेक
अगर आप पीएम किसान से जुड़े हुए हैं, तो अपना नाम पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में जरूर चेक कर लें कि कहीं ये कटा तो नहीं है. इसको चेक करने के लिए आपको किसान पोर्टल pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा.
पीएम किसान से जुड़ी किसी भी जानकारी पाने के लिए यहां करें संपर्क
इस योजना से जुड़ी अगर आपको कोई दिक्कत हो रही है तो इसे जल्दी से सुलझा लें. इसके लिए आप लेख में निचे दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर या मेल आईडी पर मेल कर समाधान ले सकते हैं.
-
पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266,
-
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर-155261
-
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है- 0120-6025109
-
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स- 011—23381092, 23382401
-
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
-
ई-मेल आईडी- [email protected]
Share your comments