VST Viraaj XP 9054 DI Tractor: भारत के किसानों के लिए वीएसटी कंपनी शानदार परफॉर्मंस वाले ट्रैक्टर निर्मित करती आई है. कंपनी के ट्रैक्टर खेती के विभिन्न कार्यों को सुगम बनाने का काम करते हैं. वीएसटी ट्रैक्टर्स कई एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं, जो बीज बोने से लेकर फसल की कटाई तक का कम कर सकते हैं. यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए शानदार परफॉर्मेंस वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 2200 आरपीएम के साथ 50 HP पावर उत्पन्न करने वाला 3120 CC इंजन देखने को मिल जाता है.
आज हम आपको कृषि जागरण की इस पोस्ट में VST Viraaj XP 9054 DI Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई की विशेषताएं (VST Viraaj XP 9054 DI Specifications)
वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई ट्रैक्टर में 3120 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Forced circulation of Coolant & Water इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर जनरेट करती है. इस वीएसटी ट्रैक्टर में Dry type एयर फिल्टर दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 45 HP की मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है. वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2310 किलोग्राम है. VST कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3650 MM लंबाई और 1820 MM चौड़ाई के साथ 2200 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : 28 HP में सबसे शानदार मिनी ट्रैक्टर, बड़े काम का छोटा ट्रैक्टर
वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई के फीचर्स (VST Viraaj XP 9054 DI Features)
वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई ट्रैक्टर में आपको Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. यह शक्तिशाली ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dual / Single क्लच दिया गया है और इसमें Constant Mesh with Side Shifter टाइप ट्रांसमिशन आता है. इस वीएसटी ट्रैक्टर की 2.43 - 33.99 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 3.04 - 11.96 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 6 Splines टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 & Rev. आरपीएम जनरेट करती है. वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई ट्रैक्टर 4 WD ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6 x 16 / 6.5 x 16 / 7.5 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 / 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई की कीमत (VST Viraaj XP 9054 DI Price 2024)
भारत में वीएसटी विराज एक्सपी 9054 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.62 लाख से 8.02 लाख रुपये रखी गई है. इस विराज एक्सपी 9054 डीआई ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस VST Viraaj XP 9054 DI Tractor के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी देती है.
वीएसटी ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments