1. Home
  2. मशीनरी

किसानों के लिए बड़े काम का है VST Power Tiller, सिर्फ 200 रुपये प्रति माह ब्याज देकर लाएं घर

VST Power Tiller: हमारे देश में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो जिनकी आमदनी कम है. नतीजतन, वह महंगी आधुनिक कृषि मशीनों की खरीदारी नहीं कर पाते हैं. हालांकि, मौजूदा वक्त में बहुत सारी ऐसी मशीने हैं जो सस्ती और टिकाऊ होने के साथ कृषि कार्यों को सरल बनाने में सक्षम है. उन्हीं में से एक पावर टिलर मशीन / Power Tiller Machine भी है.

KJ Staff
सिर्फ 200 रुपये प्रति माह ब्याज देकर घर लाए वीएसटी पावर टिलर
सिर्फ 200 रुपये प्रति माह ब्याज देकर घर लाए वीएसटी पावर टिलर

देश की बढ़ती हुई आबादी की खाद्य समस्या को हल करने के लिए आधुनिक कृषि मशीनों से खेती करना बेहद जरूरी है. आधुनिक कृषि मशीनों की सहायता से कई बड़े कृषि कार्यों को कम लागत और कम समय में आसानी से किया जा सकता है. इसके अलावा, कृषि क्षेत्र में प्रायः सभी कार्य आधुनिक कृषि यंत्रों से करना संभव है, जैसे- जुताई, बुवाई, सिंचाई, कटाई, मड़ाई एवं भंडारण आदि ऐसे में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि में यंत्रीकरण का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है. वही, हमारे देश में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो जिनकी आमदनी कम है. नतीजतन, वह महंगी आधुनिक कृषि मशीनों की खरीदारी नहीं कर पाते हैं. हालांकि, मौजूदा वक्त में बहुत सारी ऐसी मशीने हैं जो सस्ती और टिकाऊ होने के साथ कृषि कार्यों को सरल बनाने में सक्षम है. उन्हीं में से एक पावर टिलर मशीन / Power Tiller Machine भी है.

वही, हमारे देश में कई ऐसी कंपनियां हैं जो कृषि क्षेत्र के लिए कृषि उपकरणों का निर्माण करती हैं, जिससे किसानों के लिए खेती सरल बने और उनकी जिंदगी में खुशहाली आ सके. उन्हीं कंपनियों में से एक वीएसटी कंपनी भी है. इस कंपनी के पावर टिलर मजबूत और टिकाऊ होते हैं. ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं पावर टिलर मशीन क्या है? पावर टिलर मशीन की विशेषताएं क्या-क्या हैं?

पावर टिलर मशीन क्या है?

खेती-बाड़ी के कामों में पावर टिलर मशीन महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. फसलों की बुवाई करने के बाद किसानों को कई ऐसे काम करने पड़ते हैं, जिनमें समय और लागत, दोनों अधिक लगती है और तब जाकर उन्हें अच्छा उत्पादन मिलता है. वही, फसलों की बुवाई के बाद किसानों के पास सबसे महत्वपूर्ण काम निराई-गुड़ाई का होता है. इस काम में उन्हें अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ जाती है. किसानों की इस मेहनत को कम करने का काम पावर टिलर मशीन करती है. खरपतवार प्रबंधन के लिए पावर टिलर मशीन को बेहद उपयोगी माना जाता है. इसके अलावा, इस मशीन के सहारे किसान पडलिंग, जुताई, समतलीकरण, बुआई, रोपाई, कीटनाशक छिड़काव, खेत में सिंचाई, फसल कटाई और फसल बुलाई समेत कई मुश्किल कार्यों को आसानी से कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारतीय किसानों का सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत

पावर टिलर मशीन की विशेषताएं

  • पावर टिलर मशीन का वजन ट्रैक्टर की अपेक्षा काफी कम होता है.
  • पावर टिलर मशीन को काफी आसानी से चलाया जा सकता है.
  • पावर टिलर 1.8 HP. 2.1 HP 4 HP 5.5HP 6HP 7HP 8.85 HP 10 HP और 12 HP पावर में आते
  • भारत में पावर टिलर मशीन पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध हैं.
  • मार्केट में वीएसटी समेत कई कंपनियों के पावर टिलर उपलब्ध है.
VST Power Tiller only Rs 200 per month interest
VST Power Tiller only Rs 200 per month interest

पावर टिलर मशीन के फायदे

  • पावर टिलर मशीन से बुवाई, रोपाई, कीटनाशकों का छिडकाव काफी आसानी से किया जा सकता है.
  • इस मशीन की मदद से किसान खेती और बागवानी के कई कार्यों को कर सकते हैं. पावर टिलर मशीन पडलिंग, सूखे खेत की जुताई और समतलीकरण करने के लिए भी काम में आ सकती है.
  • इस मशीन से किसान खेतों में निराई-गुड़ाई भी आसानी से कर सकते हैं.
  • पावर टिलर मशीन से किसान खेत में पानी को भी आसानी से पहुंचा सकते हैं.
  • पावर टिलर मशीन खेतों में फसल की कटाई और दुलाई जैसे कामों को करने में मदद करती है.

पावर टिलर मशीन कहां से खरीदें?

अगर आप एक किसान हैं और खेती-किसानी के लिए पावर टिलर मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं. तो इसको आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं. दरअसल, भारत की अग्रणी कृषि उपकरण निर्माता कंपनी 'वीएसटी का पावर टिलर आप लोन पर सिर्फ 200 रुपये प्रति माह के व्याज पर खरीद सकते हैं. अगर आप इतने कम ब्याज दर पर वीएसटी का पावर टिलर खरीदते हैं तो आपको 10 गुना मुनाफा होगा. वही, इस मशीन को लोन पर खरीदने पर कम से कम पेपर वर्क करना पड़ेगा.

हालांकि, यह सुविधा कंपनी की नियमों और शर्तों के मुताबिक, कुछ ही राज्यों में रिटेल फाइनेंस पर उपलब्ध है. यदि आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं और इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो VST कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800-419-0136 पर कॉल या 9983232 165 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इसके अलावा, अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.vsttractors.com पर विजिट कर सकते हैं.

वीएसटी है अग्रणी कृषि उपकरण निर्माता कंपनी

भारतीय मार्केट में किसानों के लिए कृषि उपकरण निर्मित करने में वीएसटी कंपनी को महारथ हासिल है. यह कंपनी किसानों की सुविधा के लिए ट्रैक्टर, पावर टिलर, पावर वीडर, पावर रीपर, हेज ट्रिमर, ब्रश कटर और इलेक्ट्रिक पंप समेत कई तरह की कृषि उपकरणों का निर्माण करती है. इस कंपनी के पावर टिलर्स किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

English Summary: vst power tiller only Rs 200 per month interest best for farmers Published on: 17 April 2024, 06:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News