VST 9045 DI Plus Viraaj Tractor: भारत में टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स कंपनी किसानों के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर निर्मित करने के लिए पहचानी जाती है. वीएसटी ट्रैक्टर कई एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं, जो खेती के सभी कामों को कम समय में पूरा करने में मदद करते हैं. भारतीय मार्केट में कंपनी ने हाल ही में अपने नए वीएसटी 9045 डीआई प्लस विराज ट्रैक्टर को किसानों के लिए लॉन्च किया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर कम ईंधन खपत करने वाले शक्तिशाली इंजन के साथ आता है. वीएसटी कंपनी के इस ट्रैक्टर में 2000 आरपीएम के साथ 45 HP पावर उत्पन्न करने वाला 3120 CC इंजन दिया गया है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में VST 9045 DI Plus Viraaj ट्रैक्टर की विशेषताएं फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
वीएसटी 9045 डीआई प्लस विराज की विशेषताएं (VST 9045 DI Plus Viraaj Specifications)
वीएसटी 9045 डीआई प्लस विराज ट्रैक्टर में आपको 3120 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 45 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है. वीएसटी का यह ट्रैक्टर 42 HP मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है और इसका इंजन आरपीएम 2000 है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 50 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है. वीएसटी 9045 डीआई प्लस विराज ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर को 3070 MM लंबाई और 1740 MM चौड़ाई के साथ 2020 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के टॉप 5 कुबोटा ट्रैक्टर, जो किसानों की बीच है सबसे लोकप्रिय
वीएसटी 9045 डीआई प्लस विराज के फीचर्स (VST 9045 DI Plus Viraaj Features)
वीएसटी 9045 डीआई प्लस विराज ट्रैक्टर में आपको Manual / Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस वीएसटी ट्रैक्टर में Dual टाइप क्लच दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 1.56 से 20.26 kmph की फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. वीएसटी कंपनी के इस विराज ट्रैक्टर में आपको Oil Immersed Disc ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं.
वीएसटी 9045 डीआई प्लस विराज ट्रैक्टर आपको 2 WD ड्राइव में देखने को मिल जाता है, इसमें 6.00x16 फ्रंट टायर और 13.6x28 रियर टायर दिए गए है. कंपनी अपने इस VST 9045 DI Plus Viraaj Tractor के साथ 2 साल की वारंटी देती है.
वीएसटी ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments