VST 5025 R Branson Tractor: टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स कंपनी किसानों के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर निर्मित करती आई है. कंपनी अपने ट्रैक्टर में किसान की सभी सुविधाओं का ख्याल रखती है, जिससे उन्हें खेती के दौरान भी कम से कम थकान महसूस होती है. VST ट्रैक्टर कम ईंधन खपत करने वाले इंजन में आते हैं, जो अधिक माइलेज के साथ खेती के सभी काम आसान बनाते हैं. यदि आप भी खेती को आधुनिक बनाने के लिए ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ऐसे में आपके लिए वीएसटी 5025 R ब्रेनसन ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस VST ट्रैक्टर में 2600 आरपीएम के साथ 47 HP पावर उत्पन्न करने वाला 2286 सीसी इंजन आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको VST 5025 R Branson Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
वीएसटी 5025 R ब्रेनसन की विशेषताएं (VST 5025 R Branson Specifications)
वीएसटी 5025 R ब्रेनसन ट्रैक्टर में आपको 2286 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 47 HP पावर जनरेट करता है. इस VST ट्रैक्टर में Dry Element टाइप एयर फिल्टर आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42 HP है और इसके इंजन से 2600 आरपीएम जनरेट करता है. इस वीएसटी ट्रैक्टर में 45 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. वीएसटी 5025 R ब्रेनसन ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1650 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 900 किलोग्राम रखा गया है. इस वीएसटी ट्रैक्टर को 1420 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है और इसका बॉडी लुक काफी आकर्षक है. इस VST ट्रैक्टर को पहली नजर में देखने वाले अधिकतर किसान खरीदने का मन बना लेते हैं.
ये भी पढ़ें : 50 HP में शक्तिशाली करतार ट्रैक्टर, जो खेती के सभी बड़े काम बनाता है आसान
वीएसटी 5025 R ब्रेनसन के फीचर्स (VST 5025 R Branson Features)
वीएसटी 5025 R ब्रेनसन ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इसमें 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry single plate क्लच के साथ आता है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस वीएसटी ट्रैक्टर की 30.25 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 8.3 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Wet, Multidisc ब्रेक्स दिए गए है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 6 Splines टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 584 / 791 आरपीएम जनरेट करता है. वीएसटी 5025 R ब्रेनसन ट्रैक्टर 4 WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 X 12 फ्रंट टायर और 8.3 X 20 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
वीएसटी 5025 R ब्रेनसन की कीमत (VST 5025 R Branson Price 2024)
भारत में वीएसटी 5025 R ब्रेनसन ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.63 लाख रुपये रखी गई है. इस VST ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग-अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस VST 5025 R Branson Tractor के साथ 2 साल की वांरटी प्रदान करती है.
वीएसटी ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments