1. Home
  2. मशीनरी

छोटे किसानों के लिए 13 HP में सबसे स्मार्ट पावर टिलर, 2 साल की वारंटी के साथ!

VST 13 HP Power Tiller: यदि आप भी बागवानी या छोटी खेती के लिए पावरफुल पावर टिलर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसके साथ गीली पोखर, सूखी जमीन पर खेती और कई अन्य कृषि कार्यों को आसानी से किया जा सकता है.

मोहित नागर
VST 13 HP Power Tiller
छोटे किसानों के लिए 13 HP में सबसे स्मार्ट पावर टिलर (Picture Credit - VST Tillers And Tractors)

VST 135 DI ULTRA Power Tiller: किसानों को खेतीबाड़ी के विभिन्न कामों को करने के लिए अलग-अलग कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है, इनमें से ही एक पावर टिलर मशीन भी है. पावर टिलर छोटा और हल्का ट्रैक्टर है, जिसका उपयोग मिट्टी की तैयारी, जुताई, भुरभुरा और समतल करने के लिए किया जाता है. ये मशीन से जुताई से लेकर फसल की कटाई तक के सभी कामों को आसानी से कर सकती है. यदि आप भी बागवानी या छोटी खेती के लिए पावरफुल पावर टिलर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह 13 एचपी पावर उत्पन्न करने वाले 672 सीसी इंजन में आता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में VST 135 DI ULTRA Power Tiller के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें...

VST 135 DI ULTRA के स्पेसिफिकेशन्स

वीएसटी 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर में 673 क्यूबिक कैपेसिटी (CC) वाला Horizontal 4 stroke single cylinder water cooled diesel engine OHV इंजन दिया गया है, जो 13 हॉर्स पावर और 41.18 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर को Multistage, oil bath type एयर फिल्टर के साथ डिजाइन किया है, जो खेतों में काम करते वक्त इसके इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. आप इस वीएसटी पावर टिलर मशीन के साथ गीली पोखर, सूखी जमीन पर खेती और कई अन्य कृषि कार्यों को कर सकते हैं.

कंपनी ने अपने इस पावर टिलर में 11 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर लंबे समय तक सभी कामों को करने की सुविधा मिलती है. वीएसटी 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर का कुल वजन 440 किलोग्राम है, इसे 2370 एमएम लंबाई, 850 एमएम चौड़ाई और 1270 एमएम ऊंचाई में निर्मित किया गया है.

VST 135 DI ULTRA के फीचर्स

वीएसटी शक्ति 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर में आपको काफी अच्छी ग्रिप वाला हैंडबार देखने को मिल जाता है, जिसमें हैंड क्रैंकिंग स्टार्टिंग सिस्टम आता है. कंपनी ने अपने इस पावर टिलर को 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स + 2 रोटरी गियर वाला गियरबॉक्स के साथ मार्केट में पेश किया है, जिससे उपयुक्त पावर उत्पन्न करने में मदद मिलती है. यह पावर टिलर Multiple Plate Dry Disc क्लच और Side drive rotary टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है.

इसमें आपको Hand operated internal expanding metallic shoe type ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. इस पावर टिलर के साथ 600 MM चौड़ाई और 150 MM गहराई तक खेत की जुताई की जा सकती है. इसके अलावा, यह पावर टिलर 220 MM की गहराई तक हल चलाने में सक्षम है.

VST 135 DI ULTRA की कीमत और वारंटी

भारतीय मार्केट में वीएसटी 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर की कीमत 2.12 लाख रुपये रखी है, जिसे छोटे किसानों के बजट को ध्यान में रखकर तय किया गया है. VST Tillers And Tractors अपने इस 13 एचपी पावर टिलर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.

English Summary: vst 135 di ultra price features 13 hp power tiller for small farmers Published on: 07 January 2025, 11:50 AM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News