Winter Care Tips For Tractor: ट्रैक्टर हर एक किसान का सबसे भरोसेमंद साथी होता है, जो खेती के काम को आसान और प्रभावी बनाता है. ट्रैक्टर की मदद से किसान खेत की जुताई से लेकर फसल की ढुलाई तक के सभी कामों को कर पाते हैं. सर्दियों के मौसम में ज्यादातर ट्रैक्टरों के खेतों में काम करते वक्त इंजन और अन्य पार्ट्स में परेशानियां आने लगती है, जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है. ऐसे में इन परेशानियों को दूर करने के लिए किसान कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं, जिनकी मदद से सर्दियों में ट्रैक्टर का खास ख्याल रखा जा सकता है.
आइये कृषि जागरण के आर्टिकल में सर्दियों में ट्रैक्टर का ध्यान रखने के 5 जरूरी टिप्स जानें.
1. टायर प्रेशर का ध्यान रखें
ठंड के मौसम में टायर का प्रेशर कम हो सकता है, जिससे ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ सकता है. अगर आप ऐसी जगह रहते हैं, जहां बर्फबारी या बारिश ज्यादा होती है, तो टायर के फिसलने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसे रोकने के लिए:
- नियमित रूप से टायर प्रेशर चेक करें.
- टायर मॉनिटरिंग सिस्टम का इस्तेमाल करें.
- जरूरत पड़ने पर टायर की रिपेयर या रिप्लेसमेंट करवाएं.
2. बैटरी की जांच करें
सर्दियों में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो सकती है, जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट करने में परेशानी हो सकती है. इससे बचने के लिए:
- बैटरी के टर्मिनल और चार्जिंग सिस्टम की जांच करवाएं.
- बैटरी की साफ-सफाई रखें.
- अगर बैटरी पुरानी है, तो इसे बदलवा लें.
- ट्रैक्टर को समय-समय पर चालू करते रहें ताकि बैटरी चार्ज बनी रहे.
3. इंजन ऑयल पर ध्यान दें
इंजन ऑयल ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. सर्दियों में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है, जिससे इंजन को स्टार्ट करने में दिक्कत होती है. इसे सही बनाए रखने के लिए:
- इंजन ऑयल की मात्रा और गुणवत्ता चेक करें.
- सर्दियों की शुरुआत में ऑयल और ऑयल फिल्टर बदलवा लें.
- केवल ट्रैक्टर के लिए उपयुक्त ग्रेड का ऑयल ही इस्तेमाल करें.
4. कूलेंट का ध्यान रखें
ठंड के मौसम में ट्रैक्टर के इंजन को ठंड से बचाने के लिए कूलेंट बहुत जरूरी है. यह इंजन को सही तापमान पर बनाए रखता है. इसके लिए:
- कूलेंट की मात्रा और गुणवत्ता चेक करें.
- जरूरत पड़ने पर कूलेंट बदलवाएं.
- अच्छे ब्रांड का कूलेंट इस्तेमाल करें जो ठंड में जमता न हो.
5. ड्राइव बेल्ट की जांच करें
ट्रैक्टर के ड्राइव बेल्ट में ठंड के मौसम में टूटने या फिसलने की समस्या हो सकती है. यह ट्रैक्टर के संचालन को प्रभावित करता है. इसे सही रखने के लिए:
- ड्राइव बेल्ट की फिटिंग और स्थिति की जांच करें.
- बेल्ट पर दरारें या टूट-फूट दिखे, तो तुरंत बदलवा लें.
- किसी प्रमाणित डीलर से ही नई बेल्ट लगवाएं.
Share your comments