Top 5 Power Tiller: खेती किसानी के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है, जो खेती में अपनी अलग अलग भूमिका निभाते हैं. इनमें से ही एक पावर टिलर मशीन भी है, जो छोटा, हल्का ट्रैक्टर जैसा कृषि उपकरण है. बता दें, पावर टिलर मशीन का उपयोग मिट्टी तैयार, जुताई, भुरभुरा और समतल करने के लिए किया जाता है. इसके अलाला इस मशीन से खेत की जुताई से लेकर फसल की कटाई तक के सभी काम आसान किए जा सकते हैं. यदि आप भी एक पावरफुल पावर टिलर मशीन खरीदने का मन बमा रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत की 5 सबसे बेस्ट पावर टिलर मशीन की जानकारी लेकर आए है.
आइये कृषि जागरण की इस पोस्ट में टॉप 5 पावर टिलर (Top 5 Power Tiller) मशीनों के फीचर्स और कीमत जानें.
1. होंडा एफजे500 पावर टिलर (Honda FJ500 Power Tiller)
होंडा एफजे500 पावर टिलर में 163cc क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में OHV,4 Stroke, Air Cooled इंजन आता है, जो 2.9kW और 3600 आरपीएम उत्पन्न करता है. आप इस होंडा पावर टिलर का खेतों और बगीचों में काफी आसानी से उपयोग कर सकते हैं.
कंपनी के इस पावर टिलर में 2.4 लीटर का फ्यूल टैंक आता है और इसका आप खेतों में लगातार 2.5 घंटे तक उपयोग कर सकते हैं. इस होंडा पावर टिलर में Forward 2 + Reverse 1 गियरबॉक्स आता है और इसमें Belt Tension Type क्लच दिया गया है. भारत में होंडा एफजे500 पावर टिलर की कीमत 74000 रुपये हैं.
ये भी पढ़ें : 1854 CC और 25 HP में सस्ता मिनी ट्रैक्टर, जो है छोटे किसानों का मजबूत साथी
2. वीएसटी 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर (VST 135 DI ULTRA Power Tiller)
वीएसटी 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर में आपको 673 सीसी क्षमता वाला Horizontal 4 stroke single cylinder water cooled diesel engine OHV इंजन देखने को मिल जाता है, जो 13 HP पावर जनरेट करता है. इस वीएसटी पावर टिलर मशीन का उपयोग आप गीली पोखर, सूखी जमीन पर खेती और कई अन्य कृषि कार्यों के लिए कर सकते हैं.
इस VST Power Tiller में 11 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक आता है. वीएसटी शक्ति 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर में 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स + 2 रोटरी गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें multiple plate dry disc टाइप क्लच आता है. भारत में वीएसटी 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर की कीमत 1.00 लाख* से 1.55 लाख* रखी गई है.
ये भी पढ़ें : इन ‘टॉप 5 ट्रैक्टर मेंटेनेंस टिप्स’ के साथ बढ़ेगी आपके ट्रैक्टर की उम्र और परफॉर्मेंस
3. ग्रीव्स कॉटन जीएस 15 डीआईएल पावर टिलर (Greaves Cotton GS 15 DIL Power Tiller)
ग्रीव्स कॉटन जीएस 15 डीआईएल पावर टिलर में 942 सीसी क्षमता वाला Horizontal, Water Cooled, Diesel इंजन दिया गया है, जो 15.4 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी की यह पावर टिलर मशीन 2000 आरपीएम उत्पन्न कर सकती है. यह एक मल्टीपरपज कृषि मशीन है, जो किसानों के लिए खेती में सुविधा बढ़ाती है.
ग्रीव्स कॉटन जीएस 15 डीआईएल पावर टिलर में 15 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक आता है. इस पावर टिलर में 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स आता हैं. यह पावर टिलर 1.5 टन तक ढुलाई कर सकता है और इसमें Double Disc constant mesh क्लच दिया गया है. भारत में ग्रीव्स कॉटन जीएस 15 डीआईएल पावर टिलर की कीमत 2.25 लाख* रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें : भारत के किसानों के लिए लेटेस्ट फीचर्स में ट्रैक्टर और हार्वेस्टर लॉन्च
4. मेगा टी 15 डीलक्स पावर टिलर (Mega T 15 Deluxe Power Tiller)
मेगा टी 15 डीलक्स पावर टिलर में आपको 995 सीसी क्षमता वाला Kirloskar, Single Cylinder, Horizontal, Water Cooled Diesel इंजन देखने को मिल जाता है, जो 15 एचपी पावर जनरेट करता है. इस मेगा पावर टिलर का इंजन 2000 आरपीनएम उत्पन्न करता है.
इस पावर टिलर का उपयोग आलू जैसी कच्ची फसलों के लिए किया जा सकता है. मेगा टी 15 डीलक्स पावर टिलर में 6 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस पावर टिलर की 14.86 kmph अधिकतम स्पीड रखी गई है. भारत में मेगा टी 15 डीलक्स पावर टिलर की कीमत 2.85 लाख* रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें : 2600 RPM के साथ 51 HP पावर में बलवान ट्रैक्टर, जानें फीचर्स और प्राइस
5. कुबोटा पीईएम 140 डीआई पावर टिलर (Kubota PEM 140 DI Power Tiller)
कुबोटा पीईएम 140 डीआई पावर टिलर में आपको 709 सीसी क्षमता वाला 4-cycles, Horizontal Piston, Water Cooled and Direct-injection Diesel इंजन देखने को मिल जाता है, जो 13 HP पावर जनरेट करता है. यह पावर टिलर शक्तिशाली इंजन के साथ अधिक आरपीएम पर लगातार काम करने की क्षमता रखता है.
कंपनी के इस पावर टिलर में 11 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है. इस कुबोटा पावर टिलर में 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स आता है. भारत में कुबोटा पीईएम 140 डीआई पावर टिलर की कीमत 2.20 लाख* रुपये रखी गई है.
Share your comments