Top 5 Force Tractor: खेतीबाड़ी के अनेकों कामों में ट्रैक्टर अहम भूमिका निभाते हैं. किसान एक ट्रैक्टर के साथ कई मुश्किल कामों को आसान बना सकते हैं, जिससे खेती की लागत, समय और मजदूरी में भी कमी आती है. अगर आप खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदनें का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत के 5 सबसे लोकप्रिय फोर्स ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है. जिनकी भारतीय किसानों के बीच है सबसे अधिक डिमांड रहती है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में भारत के टॉप 5 फोर्स ट्रैक्टर (Top 5 Force Tractor In India) के फीचर्स और कीमत जानें.
1. फोर्स सनमान 5000 ट्रैक्टर (Force SANMAN 5000 Tractor)
फोर्स सनमान 5000 ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में 4 Stroke, Inline Direct Injection Turbo Charger with Intercooler इंजन देखने को मिल जाता है, जो 45 HP पावर जनरेट करत है. इस सनमान ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 38.7 HP है और इसका इंजन 2200 आरपीएम जनरेट करता है. इसमें 54 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है. फोर्स सनमान 5000 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1450 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी ने इस ट्रैक्टर को 2032 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
इस सनमान ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें आपको Fully Oil Immersed Multi plate Sealed Disc ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं. यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर दिए गए है. फोर्स सनमान 5000 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख से 7.43 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी Force SANMAN 5000 Tractor के साथ 3 साल की वारंटी देती है.
ये भी पढ़ें : दमदार इंजन और शानदार पावर के साथ प्रीत 955 4WD ट्रैक्टर, अब खेती को बनाए और भी आसान
2. फोर्स बलवान 450 ट्रैक्टर (Force BALWAN 450 Tractor)
फोर्स बलवान 450 ट्रैक्टर में आपको 1947 सीसी क्षमता वाले 3 सिलेंडर Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 45 HP पावर जनरेट करता है. इस बलवान ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 38.7 HP है और इसके इंजन से 2500 आरपीएम उत्पन्न होता है. यह ट्रैक्टर 60 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. फोर्स बलवान 450 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1350 से 1450 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी ने इस ट्रैक्टर को 1890 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
इस फोर्स बलवान ट्रैक्टर आपको में Mechanical / Power (Optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disc ब्रेक्स दिए गए है. फोर्स का यह बलवान ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर दिए गए है. फोर्स बलवान 450 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी Force BALWAN 450 Tractor के साथ 3 साल की वारंटी देती है.
3. फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर (Force ORCHARD MINI Tractor)
फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर में 1947 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 27 HP पावर जनरेट करता है. फोर्स मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 23.2 एचपी है और इसका इंजन 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है. इस ट्रैक्टर में 29 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 950 किलोग्राम रखी गई है और कंपनी ने इस ट्रैक्टर को 1590 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
इस फोर्स मिनी ट्रैक्टर में आपको Single Drop Arm Mechanical स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में आपको Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disc ब्रेक्स दिए गए है. फोर्स का यह मिनी ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 5.00 x 15 फ्रंट टायर और 8.3 x 24 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.00 लाख से 5.20 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने Force ORCHARD MINI Tractor के साथ 3000 घंटे या 3 साल की वारंटी देती है.
ये भी पढ़ें : 35 HP का किफायती और शक्तिशाली ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स
4. फोर्स अभिमान ट्रैक्टर (Force ABHIMAN Tractor)
फोर्स अभिमान ट्रैक्टर में आपको 1947 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 27 HP पावर जनरेट करता है. इस अभिमान टैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 23.2 HP है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है. इस ट्रैक्टर में 29 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. फोर्स अभिमान ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 900 किलोग्राम रखी गई है और इसे 1345 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
इस अभिमान ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disk ब्रेक्स दिए गए हैं. फोर्स अभिमान ट्रैक्टर फोर व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.5/80 x 12 फ्रंट टायर और 8.3 x 20 रियर टायर दिए गए है. फोर्स अभिमान ट्रैक्टर की कीमत 5.90 लाख से 6.15 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. कंपनी अपने इस फोर्स अभिमान ट्रैक्टर के साथ 3 साल तक की शानदार वारंटी प्रदान करती है.
5. फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर (Force ORCHARD DELUXE Tractor)
फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर में आपको 1947 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर, Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 27 HP पावर जनरेट करता है. इस मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 23.2 HP है और इसका इजन 2200 आरपीएम जनरेट करता है. इस फोर्स ट्रैक्टर में 29 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक आता है. फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1000 किलोग्राम रखी गई है और इस ट्रैक्टर को 1585 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
इस फोर्स ऑर्चर्ड ट्रैक्टर में आपको Single drop arm Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. फोर्स का यह ट्रैक्टर Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disc ब्रेक्स के साथ आता है. फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 5.00 X 15 फ्रंट टायर और 9.5 X 24 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.10 लाख से 5.25 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी अपने Force ORCHARD DELUXE Tractor के साथ 3000 घंटे या 3 साल की वारंटी देती है.
फोर्स ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments