Tata Intra V20 Bi Fuel Pickup: भारत में सबसे अधिक माल ढुलाई के लिए पिकअप का उपयोग किया जाता है. पिकअप के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर फसल, दूध, पानी की कैन या अन्य किसी भी वस्तु को आसानी से पहुंचाया जा सकता है. टाटा मोटर्स भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में अपने शानदार मिनी ट्रक और पिकअप निर्मित करने के लिए पहचानी जाती है. यदि आप भी दूध परिवहन, फसल की ढुलाई या व्यावासियक कार्यों के लिए पिकअप खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए टाटा इंट्रा वी20 पिकअप काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. यह भारत का पहला ऐसा पिकअप है, जिसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलाया जा सकता है. आप इस टाटा पिकअप का इस्तेमाल दूध, कृषि उपज, मत्स्य पालन, फल, सब्जियां, पोल्ट्री और एलपीजी सिलेंडर समेत कई कई अन्य कामों में कर सकते हैं.
आज हम आपको कृषि जागरण की इस पोस्ट में Tata Intra V20 Bi Fuel Pickup की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
टाटा इंट्रा वी20 पिकअप की विशेषताएं
इस टाटा इंट्रा पिकअप में 1199 CC क्षमता वाला 1.2L, Three Cylinder, NGNA BiFuel CNG BS6 Phase 2 इंजन दिया गया है, जो 58/53 HP पावर और 106/95 NM टॉर्क जनरेट करता है. इस पिकअप के साथ आपको 15 से 17 kmpl पेट्रोल पर और 300 से 800 किलोमीटर सीएनजी की फुल रिफ्यूलिंग में माइलेज देखने को मिल जाता है. इस पिकअप में 110/35 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. कंपनी ने अपने इस की टॉप स्पीड 80 KMPH रखी है. टाटा इंट्रा वी20 पिकअप की वजन उठाने की क्षमता 930/1000 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2295 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस पिकअप को 2450 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें: 38 एचपी में भारत का सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर, जानिए कीमत और खासियत
टाटा इंट्रा वी20 पिकअप के फीचर्स
टाटा इंट्रा वी20 पिकअप में EPAS - Column mounted Electric power assisted stg system स्टीयरिंग आता है, जिससे ड्राइवर को काफी स्मूथ ड्राइव मिल जाती है. इस टाटा पिकअप में आपको GBS 65, 5 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह पिकअप Semi-elliptical leaf spring फ्रंट और रियर सस्पेंशन के साथ आता है. टाटा मोटर्स का यह पिकअप Driver के साथ 1 पैसेंजर सीट में आता है. कंपनी ने अपने इस पिकअप में ईको मोड स्वीच और गियर शिफ्ट एडवाइजर दिया है, जिससे इससे अच्छा माइलेज मिल सकता है. टाटा इंट्रा वी20 पिकअप में आपको 165 R14 LT 8PR फ्रंट टायर और 165 R14 LT 8PR रियर टायर देखने को मिल जाता है.
टाटा इंट्रा वी20 पिकअप की कीमत
भारत में टाटा इंट्रा वी20 बाय फ्यूल (सीएनजी+पेट्रोल) पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 7.15 लाख से 8.50 लाख रुपये रखी गई है. टाटा इंट्रा वी20 पिकअप का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है.
Share your comments