Swaraj 855 FE Tractor: स्वराज कंपनी किसानों की सुविधा और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार ट्रैक्टर निर्मित करती आई है. कंपनी के ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ आते हैं, जो खेती के कामों को बेहतर प्रदर्शन और कम से कम तेल खपत में पूरा कर सकते हैं. स्वराज ट्रैक्टर (Swaraj Tractor) काफी अच्छी लिफ्टिंग क्षमता के साथ आते हैं. यदि आप भी खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम के साथ 55 एचपी पावर जनरेट करने वाले 3478 सीसी इंजन में आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Swaraj 855 FE Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स
स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर में 3478 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में शक्तिशाली इंजन दिया गया है, जो 55 एचपी पावर और 205 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको काफी अच्छी क्वालिटी वाले एयर फिल्टर देखने को मिल जाते हैं, जो खेतों में काम करते वक्त इंजन को धूल मिट्टी से बचाए रखता है. इस स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42.9 एचपी है, जिससे लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित किया जा सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 2000 आरपीएम उत्पन्न करने वाला इंजन दिया गया है.
ये भी पढ़ें: खेती व ढुलाई के लिए दमदार ट्रैक्टर, स्मार्ट फीचर्स के साथ खेती बनेगी सुगम
यह ट्रैक्टर 62 लीटर कैपेसिटी वाले ईंधन टैंक के साथ आता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर लंबे समय तक खेती के सभी कामों को कर सकते हैं. स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2000 किलोग्राम है और इसमें Automatic Depth and Draft Control, I and II type implement pins थ्री पॉइंट लिकेंज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2220 किलोग्राम है. इस स्वराज ट्रैक्टर को 3575 MM लंबाई, 1845 MM चौड़ाई और 2295 MM ऊंचाई के साथ 2250 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 437 MM रखा है.
स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर के फीचर्स
स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर में Power/Mechanical टाइप स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों और उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 8F + 2R Center Shift / 8F + 2R Side Shift / 12F + 3R Side Shift गियरबॉक्स दिया गया है. यह ट्रैक्टर Single Clutch/ Dual Clutch/ Independent PTO टाइप क्लच के साथ में आता है और इसमें Sliding Mesh/PCM टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil immersed टाइप ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं.
इस ट्रैक्टर की 3.1 से 30.9 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 2.6 से 12.9 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Multi Speed PTO / CRPTO पावर टेकऑफ दी है, जो 540 / 1000 आरपीएम जनरेट करती है. स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 152.40 mm x 406.40 mm (6.00 x 16) / 190.50 mm x 406.40 mm (7.50 x 16) फ्रंट टायर और 378.46 mm x 711.20 mm (14.9 x 28) / 429.26 mm x 711.20 mm (16.9 x 28) रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर का प्राइस
भारत में स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर की कीमत 7.90 लाख से 8.40 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. इस स्वराज 855 एफई ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान करती है.
Share your comments