1. Home
  2. मशीनरी

छोटे जोत के लिए सबसे भरोसेमंद मिनी ट्रैक्टर, जो है पावर और परफॉर्मेंस में परफेक्ट

Swaraj 717 Tractor: अगर आप भी छोटी खेती या बागवानी के लिए शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 717 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर 2300 आरपीएम के साथ 15 एचपी पावर जनरेट करने वाले 863.5 सीसी इंजन के साथ आता है.

मोहित नागर
छोटे जोत के लिए सबसे भरोसेमंद मिनी ट्रैक्टर (Picture Credit - Swaraj Tractors)
छोटे जोत के लिए सबसे भरोसेमंद मिनी ट्रैक्टर (Picture Credit - Swaraj Tractors)

Swaraj 717 Tractor: खेतीबाड़ी के काम में ट्रैक्टर अहम भूमिका निभाते हैं. किसान एक छोटे ट्रैक्टर के साथ खेती के कई कठिन कामों को आसानी से कर सकते हैं. भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में कई ऐसे ट्रैक्टर है, जो न्यू टेक्नालॉजी के साथ कम बजट में आते हैं. अगर आप भी छोटी खेती या बागवानी के लिए शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 717 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर 2300 आरपीएम के साथ 15 एचपी पावर जनरेट करने वाले 863.5 सीसी इंजन के साथ आता है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Swaraj 717 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.  

स्वराज 717 की विशेषताएं (Swaraj 717 Specifications)

स्वराज 717 ट्रैक्टर में 863.5 सीसी क्षमता वाला 1 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 15 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में 3-stage oil bath type एयर फिल्टर दिया गया है, जो धूल-मिट्टी से इंजन को बचाए रखता है. इस स्वराज मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 9 एचपी है और इसके इंजन से 2300 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 2.02 - 25.62 kmph की फॉरवर्ड स्पीड और 5.45 kmph रिवर्स स्पीड रखी है. स्वराज 717 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 780 किलोग्राम रखी गई है और इसमें Live Hydraulics , ADDC for l type implement pins थ्री पॉइंट लिकेंज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 850 किलोग्राम है. इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर को 2435 MM लंबाई और 1210 MM चौड़ाई के साथ 1490 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 23 लीटर कैपेसिटी वाले ईंधन टैंक के साथ आता है.

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत में 5 सबसे बेस्ट पावर स्प्रेयर, जानिए फीचर्स और कीमत

स्वराज 717 के फीचर्स (Swaraj 717 Features)

स्वराज 717 ट्रैक्टर में आपको Single Drop Arm, Mechanical स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, खेतों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर 6 Forward + 3 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. स्वराज का यह ट्रैक्टर Dry Disc ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. इस मिनी ट्रैक्टर में Single क्लच दिया गया है और इसमें Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Live Single Speed पावर टेकऑफ दी है, जो Standard 540 r/min @ 2053 engine r/min जनरेट करती है. स्वराज 717 ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 5.20 x 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.

स्वराज 717 की कीमत (Swaraj 717 Price)

भारत में स्वराज 717 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 3.39 लाख से 3.49 लाख रुपये रखा गया है. इस स्वराज 717 मिनी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस Swaraj 717 Tractor के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है.

स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: swaraj 717 price features swaraj mini tractor for small farmers Published on: 06 June 2024, 05:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News