Sonalika Rx 42 Mahabali Tractor: किसान खेती के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र और उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं और इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के सभी कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका आरएक्स 42 महाबली ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में आपको 2000 आरपीएम और 42 HP पावर के साथ 2893 सीसी इंजन देखने को मिल जाता है, जो खेती को सुगम बनाने का काम करता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Sonalika Rx 42 Mahabali ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
सोनालिका आरएक्स 42 महाबली की विशेषताएं (Sonalika Rx 42 Mahabali Specifications)
सोनालिका के इस ट्रैक्टर में आपको 2893 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 42 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 40.9 HP है. Sonalika Rx 42 Mahabali ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है. इस महाबली ट्रैक्टर में आपको 55 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक मिल जाता है. सोनालिका कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को मजबूत व्हीलबेस के साथ निर्मित किया है. आरएक्स 42 महाबली ट्रैक्टर को कंपनी ने काफी आकर्षित लुक में पेश किया है और इसे पहली नजर में देखने वाले अधिकतर किसान खरीदने का मन बना लेते हैं.
ये भी पढ़ें : 2.7 टन लोडिंग क्षमता के साथ 60 HP में बाहुबली ट्रैक्टर
सोनालिका आरएक्स 42 महाबली के फीचर्स (Sonalika Rx 42 Mahabali Features)
कंपनी के इस महाबली ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. यह ट्रैक्टर 10 Forward + 5 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस सोनालिका ट्रैक्टर में Single / Dual क्लच आता है और इसमें Constant mesh टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. सोनालिका कंपनी के पावरफुल ट्रैक्टर में आपको Oil immersed ब्रेक्स मिल जाते है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2WD यानी टू व्हील ड्राइव में आता है. इस ट्रैक्टर में 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
सोनालिका आरएक्स 42 महाबली की कीमत (Sonalika Rx 42 Mahabali Price)
भारत में सोनालिका आरएक्स 42 महाबली ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.64 लाख से 6.85 लाख रुपये रखी गई है. इस RX 42 महाबली ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है.
सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments