SOLIS 3016 SN Tractor: भारतीय ट्रैक्टर इंडस्ट्री (Indian Tractor Industry) में एक बड़ा नाम सॉलिस (Solis) कंपनी का भी है. कंपनी के ट्रैक्टर खेतीबाड़ी के विभिन्न कामों को आसान बनाते हैं, सॉलिस ट्रैक्टर्स अपने शक्तिशाली इंजन और हाई परफॉर्मेंस के लिए किसानों के बीच पहचाने जाते हैं. अगर आप भी छोटी खेती या बागवानी के लिए बेहतरीन मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सॉलिस 3016 एसएन ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस सॉलिस ट्रैक्टर को फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ निर्मित किया गया है, जिससे यह खेती के बड़े काम कम तेल खपत में पूरा कर सकते हैं.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको SOLIS 3016 SN Tractor की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
सॉलिस 3016 एसएन की विशेषताएं (SOLIS 3016 SN Specifications)
सॉलिस 3016 एसएन ट्रैक्टर में आपको 1318 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Japanese Technology वाला Coolant cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 30 एचपी पावर के साथ 81 NM की टॉर्क जनरेट करता है. इस मिनी ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 25.8 HP है और इसका इंजन 3000 आरपीएम उत्पन्न करता है. सॉलिस 3016 एसएन ट्रैक्टर लिफ्टिंग क्षमता 600 किलोग्राम रखी गई है और इसमें CAT 1-N (ADDC) थ्री पॉइंट लिंकेज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 990 किलोग्राम है. इस सॉलिस ट्रैक्टर को 2780 MM लंबाई और 1140 MM चौड़ाई के साथ 1570 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें: Mahindra Tractor Sales Report March 2024: निर्यात बिक्री में 26% वृद्धि, कुल बेचे 26,024 ट्रैक्टर्स
सॉलिस 3016 एसएन के फीचर्स (SOLIS 3016 SN Features)
सॉलिस 3016 एसएन ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 12 Forward + 4 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इल सॉलिस मिनी ट्रैक्टर में Dual टाइप क्लच दिया गया है और इसमें Fully Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन आता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर की 22.57 kmph फॉरवर्ड स्पीड रखी गई है. सॉलिस का यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स में आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में MRPTO पावर टेकऑफ आती है, जो 540 & 540 E आरपीएम जनरेट करती है. सॉलिस 3016 एसएन ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राइव आता है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण शक्ति मिलती है. इस ट्रैक्टर में 6.00 X 12 फ्रंट टायर और 8.3 X 20 रियर टायर दिए गए है.
सॉलिस 3016 एसएन की कीमत (SOLIS 3016 SN Price)
भारत में सॉलिस 3016 एसएन ट्रैक्टर की कीमत (SOLIS 3016 SN Tractor Price) 5.70 लाख से 5.95 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. इस सॉलिस ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस SOLIS 3016 SN Tractor के साथ 5000 घंटे या 5 साल की वांरटी देती है.
सॉलिस ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments