MFOI 2024 Road Show
  1. Home
  2. मशीनरी

5 साल की वारंटी में 24 एचपी का दमदार ट्रैक्टर, जो है बागवानी का एक्सपर्ट

SOLIS 2216 Tractor: यदि आप भी खेती या बागवानी के लिए जबरदस्त मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सॉलिस 2216 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 3000 आरपीएम के साथ 24 एचपी पावर जनरेट करने वाले 980 सीसी इंजन के साथ आता है.

मोहित नागर
5 साल की वारंटी में 24 एचपी का दमदार ट्रैक्टर (Picture Credit - Solis Yanmar)
5 साल की वारंटी में 24 एचपी का दमदार ट्रैक्टर (Picture Credit - Solis Yanmar)

SOLIS 2216 Tractor: इंडियन ट्रैक्टर इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम सॉलिस कंपनी का भी है. कंपनी के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. सॉलिस ट्रैक्टर्स अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस के चलते देश के किसानों की बीच लोकप्रिय है. यदि आप भी खेती या बागवानी के लिए जबरदस्त मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सॉलिस 2216 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 3000 आरपीएम के साथ 24 एचपी पावर जनरेट करने वाले 980 सीसी इंजन के साथ आता है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको SOLIS 2216 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

सॉलिस 2216 की विशेषताएं (SOLIS 2216 Specifications)

सॉलिस 2216 ट्रैक्टर में आपको 980 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Japanese Technology, Coolant cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 24 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है, जिससे इंजन धूल-मिट्टी से सुरक्षित रहता है. इस सॉलिस मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 19.3 एचपी है और इसके इंजन से 3000 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 28 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है. सॉलिस 2216 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 750 किलोग्राम रखी गई है और इसमें ADDC , TPL Category I थ्री पॉइंट लिंकेज आती है. इस ट्रैक्टर का कुल वजन 980 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2680 MM लंबाई और 1120 MM चौड़ाई के साथ 1490 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें: छोटे जोत के लिए सबसे भरोसेमंद मिनी ट्रैक्टर, जो है पावर और परफॉर्मेंस में परफेक्ट

सॉलिस 2216 के फीचर्स (SOLIS 2216 Features)

सॉलिस 2216 ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो उबड़ खाबड़ रास्तों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस मिनी ट्रैक्टर में Single क्लच आता है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. सॉलिस का यह ट्रैक्टर 21.16 kmph की फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Multi Disc Outboard ब्रेक्स दिए है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. यह ट्रैक्टर MRPTO पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 & 540 E आरपीएम जनरेट करती है. सॉलिस 2216 ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव आता है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण शक्ति प्राप्त होती है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 6.00 x 12 /5.0 x 12 फ्रंट टायर और 8.30 x 20 / 8.0 x 18 रियर टायर दिए है.

सॉलिस 2216 की कीमत (SOLIS 2216 Price)

भारत में सॉलिस 2216 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 4.70 लाख से 4.90 लाख रुपये रखा गया है. इस सॉलिस 2216 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस SOLIS 2216 Tractor के साथ 5 साल की वांरटी देती है.

सॉलिस ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: solis 2216 4wd price features solis 24 hp tractor best for orchard Published on: 07 June 2024, 03:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News