Same Deutz Fahr Agrolux 70 Tractor: खेती के लिए किसान कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग करते हैं, इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेतीबाड़ी के कई कठीन कामों को आसानी से कर सकते हैं. यदि आप भी खेती या व्यावासियक कार्यों के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए सामे ड्यूज-फार एग्रोलक्स 70 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम के साथ 70 HP पावर जनरेट करने वाले 3000 CC इंजन के साथ आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Same Deutz Fahr Agrolux 70 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
सामे ड्यूज-फार एग्रोलक्स 70 ट्रैक्टर की विशेषताएं
सामे ड्यूज-फार एग्रोलक्स 70 ट्रैक्टर में आपको 3000 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 70 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है. यह ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो धूल और मिट्टी से इंजन को सुरक्षित रखता है. इस सामे ड्यूज-फार ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 59.5 एचपी है और इसका इंजन 2200 आरपीएम जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 70 लीटर कैपेसिटी वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. सामे ड्यूज-फार एग्रोलक्स 70 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 3000 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Live, ADDC with easy lift & 4 top link position थ्री पॉइंट लिकेंज आती है. इस शक्तिशाली ट्रैक्टर का कुल वजन 2420 किलोग्राम है और इससे 3315 MM लंबाई, 2285 MM चौड़ाई के साथ 1975 MM 2010 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें: 5 साल की वारंटी में 55 एचपी का सबसे दमदार ट्रैक्टर, जानिए कीमत और फीचर्स
सामे ड्यूज-फार एग्रोलक्स 70 ट्रैक्टर के फीचर्स
सामे ड्यूज-फार एग्रोलक्स 70 ट्रैक्टर में आपको Mechanical / Power (Optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse/12 Forward + 3 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Single / Dual क्लच दिया गया है और इसमें Fully Constant Mesh / Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस सामे ड्यूज-फार ट्रैक्टर में Oil lmmersed Disc ब्रेक्स दिए गए है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 6 Spline टाइप पावर टेकऑफ में आता है, जो 540 / 750 आरपीएम उत्पन्न करती है. सामे ड्यूज-फार एग्रोलक्स 70 ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राव आता है, इसमें आपको 11.2 X 2 फ्रंट टायर और 16.9 X 30 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
सामे ड्यूज-फार एग्रोलक्स 70 ट्रैक्टर की कीमत
भारत में सामे ड्यूज-फार एग्रोलक्स 70 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 13.35 लाख से 14.46 लाख रुपये रखा गया है. इस सामे ड्यूज-फार एग्रोलक्स ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस 70 एचपी ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.
सामे ड्यूज-फार ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments