1. Home
  2. मशीनरी

'Pusa' Power Operated Winnower: इस कृषि मशीन से मिलेगी गुणवत्ता वाली अनाज, मिश्रित अनाजों को करेगा अलग

आज खेती-किसानी में कृषि यंत्रों ने कैसे किसानों का काम आसान बना दिया है. इस बात में कोई दो राय नहीं है. ऐसे में हम आपको यहां पूसा द्वारा विकसित “पावर से चलने वाला विनोवर” ('Pusa' Power Operated Winnower) के बारे में बताने जा रहे है.

अनामिका प्रीतम
'पूसा' पावर से चलने वाला विनोवर
'पूसा' पावर से चलने वाला विनोवर

आधुनिक दौर में खेती-किसानी करने का तरीका भी बदला है और ये भी आधुनिक हो गया. आजकल खेती से लेकर फसलों को बाजार में पहुंचाने तक में कृषि यंत्रों का इस्तेमाल होने लगा है.

गुणवत्ता पूर्ण अनाज को अलग करने की मशीन

यही वजह है कि इन कृषि मशीनों की मदद से किसानों का काम आसानी से और समय रहते हो जाता है. इन्हीं कृषि मशीनों में से एक भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) द्वारा विकसित पावर से चलने वाला विनोवर” ('Pusa' Power Operated Winnower) भी है. ये कृषि मशीन किसानों की अनाजों में से गैर जरूरी चीजें निकाल कर बाहर कर देता है, जिससे किसानों को आसानी से गुणवत्ता पूर्ण अनाज मिल जाता है. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि बस एक मशीन की मदद से इसे आसानी से कर लेते हैं.

पावर से चलने वाला विनोवर की विशेषताएं

उपयोगिता : अनाजों से छोट-छोटे तिनकेकंकड़ और मिट्टी को अलग करना

कार्य दक्षता : 300-600 किलोग्राम प्रति घंटा

शक्ति स्रोत : 1 अश्व शक्ति की मोटर

लाभ: उच्च गुणवत्ता वाली अनाज की सफाई. धूल और अवांछित कण को अलग करना. दो या दो से अधिक मिश्रित अनाज इस मशीन से अलग किये जा सकते है. पैसे और समय की बचत होती है.

ये भी पढ़ेंः इस बीज बोने की मशीन से किसानों का काम होगा आसान, पूसा एक्वा फर्टी सीड ड्रिल से मिलेगा लाभ ही लाभ

पावर से चलने वाला विनोवर का महत्व

'पूसापावर से चलने वाला विनोवर ('Pusa' Power Operated Winnower), उपज की सफाई अनाज प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन में महत्वपूर्ण कदमों में से एक है. इस उद्देश्य के लिए पावर संचालित विनोवर विकसित किया गया है. मशीन की क्षमता 300-600 किग्रा/घंटा है और यह 1 hp इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होती है. इस उपकरण के प्रयोग से सभी प्रकार के अनाजों को साफ किया जा सकता है. इस मशीन से दो या दो से अधिक मिश्रित अनाजों को अलग किया जा सकता है. उच्च गुणवत्ता वाली सफाई उत्पाद की गुणवत्ता को बढ़ाती है.

English Summary: 'Pusa' Power Operated Winnower: This agricultural machine will get quality grains, will separate mixed grains Published on: 14 March 2023, 11:10 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News