Powertrac 439 RDX Tractor: खेती-किसानी में ट्रैक्टर सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई बड़े से बड़े कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. ट्रैक्टर किसानों खेती में किसानों का समय बचाने के साथ साथ लागत में भी कमी लाते हैं. अगर आप भी एक किसान है और खेती के लिए पावरपुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. इस पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर में 2200 आरपीएम के साथ 39 HP पावर जनरेट करने वाला 2340 CC इंजन आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Powertrac 439 RDX Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स की विशेषताएं (Powertrac 439 RDX Specifications)
पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स ट्रैक्टर में आपको 2340 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 39 HP पावर और 155 NM टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में Oil Bath टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. इस पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 34 एचपी है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम जनरेट करता है. कंपनी का ट्रैक्टर 50 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम रखी गई है और इसमें Automatic depth & draft Control थ्री पॉइंट लिकेंज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 1850 किलोग्राम है. इस पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर को 2060 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें: 4088 सीसी में 60 एचपी का सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत
पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स के फीचर्स (Powertrac 439 RDX Features)
पॉवर ट्रैक के इस ट्रैक्टर में आपको Single drop arm Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर में Single / Dual (Optional) क्लच दिया गया है और इसमें आपको Center Shift टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Single टाइप पावर टेकऑफ में आता है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है. इस ट्रैक्टर में Multi Plate Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए गए है. पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 X 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स की कीमत (Powertrac 439 RDX Price)
भारत में पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.20 लाख से 6.42 लाख रुपये रखी गया है. पॉवर ट्रैक 439 आरडीएक्स ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.
पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments