New Holland Excel 4710 Tractor: भारत में न्यू हॉलैंड कंपनी के किसानों की सुविधा के लिए ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि यंत्रों का निर्माण करती है. कंपनी के सभी कृषि उपकरण अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते किसानों के दिल में अपनी जगह बनाए हुए है. न्यू हॉलैंड कंपनी के ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किए गए इंजन के साथ आते हैं, जो कम फ्यूल खपत करते हैं. अगर आप खेती के लिए शानदार परफॉर्मेंस वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में New Holland Excel 4710 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 की विशेषताएं (New Holland Excel 4710 Specifications)
न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर में आपको 2700 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 47 HP पावर और 168 NM की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry Air cleaner with Clogging Sensor टाइप एयर फिल्टर के साथ आता है. इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42.5 HP है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 60 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2010 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3515 MM लंबाई और 2080 MM चौड़ाई के साथ 2045 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें : क्या है ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर और किसानों को इससे क्या लाभ हो सकते हैं?
न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 के फीचर्स (New Holland Excel 4710 Features)
न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse/ 8 Forward + 8 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. यह न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर Double Clutch with IPTO lever टाइप क्लच के साथ आता है और इसमें आपको Constant Mesh AFD Side Shift टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. न्यू हॉलैंड का यह ट्रैक्टर Oil Immersed Multi Disc ब्रेक्स दिए गए है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की 3.0-33.24 (8+2) / 2.93-32.52 (8+8) kmph फॉरवर्ड स्पीड और 3.68-10.88 (8+2) / 3.10-34.36 (8+8) kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.5 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 की कीमत (New Holland Excel 4710 Price 2024)
भारत में न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.63 लाख से 9.41 लाख रुपये रखी गई है. इस न्यू हॉलैंड एक्सेल 4710 का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस New Holland Excel 4710 Tractor के साथ 6000 घंटे या 6 साल की वारंटी देती है.
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments