New Holland 5620 Tx Plus Tractor: खेती में ट्रैक्टर का उपयोग जुताई, बुआई, थ्रेसिंग और माल ढुलाई समेंत कई कामों के लिए किया जा सकता है. अगर आप भी खेती बाड़ी के लिए दमदार परफॉर्मेंस वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे है, तो आपके लिए न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. भारत में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर को पहचाना जाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 2300 आरपीएम के साथ 65 HP पावर उत्पन्न करने वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में New Holland 5620 Tx Plus Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस की विशेषताएं (New Holland 5620 Tx Plus Specifications)
न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 65 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में 8 inch (0.20 m) Dual Element, Dry एयर फिल्टर दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 64 HP है और इसके इंजन से 2300 आरपीएम उत्पन्न होता है. न्यू हॉलैंड कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 2000 किलोग्राम रखी है और इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2560 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3745 MM लंबाई, 1985 MM चौड़ाई के साथ 2065 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 500 MM रखा गया है. इस ट्रैक्टर में 70 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक आता है.
ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के 65 HP में आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर, जिन्हें खेती में माना जाता है बेस्ट विकल्प
न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस के फीचर्स (New Holland 5620 Tx Plus Features)
इस न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. यह ट्रैक्टर 12 Forward + 3 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Double Clutch with Independent Clutch Lever क्लच दी गई है और यह ट्रैक्टर Partial Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. कंपनी अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए इस ट्रैक्टर में Oil Immersed Multi Disc ब्रेक्स की सुविधा देती है. इस ट्रैक्टर में GSPTO/ RPTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम जनरेट करती है. न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर में आपको 2WD ड्राइव देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 30 रियर टायर दिए गए है.
न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस की कीमत (New Holland 5620 Tx Plus Price)
भारत में न्यू हॉलैंड 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 11.49 लाख से 13.70 लाख रुपये रखा गया है. इस 5620 टीएक्स प्लस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. न्यू हॉलैंड कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान करती है.
न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Share your comments